Murder mistry— तो क्या रमेश को प्रेमिका से मिलने के चक्कर में धोना पड़ा पड़ा अपनी जान से हाथ?

July 30, 2024 12:40 PM0 commentsViews: 457
Share news

नजीर मलिक

सिद्धार्थनगर।  लोटन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सहिला के मोड़ के पास मिले 20 वर्षीय घायल युवक की मौत हो जाने के बाद घटना ने नया मोड़ ले लिया है। पहले उसका मोटर साइकिल से गिर कर चाोटिल होना बताया गया था। मगर अब रमेश के  दादा ने इसे सुनियोजित हत्या करार देते हुए थाने में मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। उनके व अन्य लोगों द्धारा उठाये गये तर्क से उस आशंका को बल भी मिलता है। बहरहाल मामले की छानबीन जारी है।

मृतक के बाबा चन्दर ने पुलिस को तहरीर देकर लिखा है कि मेरे नाती रमेश यादव पुत्र राधेश्याम की मौत एक्सीडेंट से नहीं हुई है बल्कि उसकी मौत मारने पीटने से हुई है। शरीर के चोट के निशान बता रहे हैं कि मारपीट कर उसकी हत्या की गई है। बाबा का आरोप है कि कुछ मोबाइल नंबर से उसके मोबाइल पर बार बार फोन आ रहा था। मुझे आंशका है कि वही लोग मारे पीटे है। जिससे उसकी मौत हो गई। जबकि पुलिस अभी तक उसे एक्सीडेंट मानकर चल रही थी।

अब सवाल यह है कि थाना मोहाना थाना के ग्राम तिघरा निवासी रमेश वहां से 25 किमी दूर सहिला गांव के पास क्यों गया था। इस विषय में कुछ लोगों का कहना है कि  घटना स्थल के निकट खखरा गांव की एक युवती  से उसका प्रेम सबंध था। दोनें एक दूसरे से अक्सर मिला करते थे। बताया जाता है कि प्रेमिका से मिलने उस दिन भी गया था। दूसरी बात कि मृतक रमेश के दादा की तहरीर में कहा गया है कि उसके पास एक दो मोबाइल नम्बर से कुछ फोन भी आ रहे थे। तो पुलिस को उस मोबाइल नम्बरों की भी छानबीन करनी होगी। रमेश के एक्सीडेंट की सूचना देने वाले से भी पूछताछ करनी होगी कि क्या उसे एक्सीडेंट होते देखा था अथवा उसे केवल मरणासन्न अवसथा में देखा था। संभव हो कि लड़की के पक्ष के लोगों ने मारा हो। आजकल आनर किलिंग की ऐसी घटनायें बहुत हो रही हैं।

कुछ ऐसी भी खबरें हैं कि मृतक रमेश और उसकी प्रेमिका को मिलते कुछ लोों ने देख लिया था, फलतः भगते समय यह घटना घटी। सच जो भी हो, बहरहाल इस सम्बंध में लोटन कोतवाली प्रभारी अरविंद कुमार मौर्य ने बताया तहरीर मिली है मामले के दोनों पलुओं की जांच की जा रही है। शीघ्र ही सच सामने आ जायेगा।

बता दें कि लोटन कोतवाली क्षेत्र के सहिला मोड़ के पास शनिवार की रात में रमेश यादव पुत्र राधेश्याम यादव उम्र 20 वर्ष ग्राम तिघरा थाना मोहाना सिद्धार्थ नगर को लोटन सोहास रोड पर से एक्सीडेंट की सूचना पर लोटन पुलिस ने एम्बुलेंस से सी एच सी लोटन में भर्ती कराया । जहां रमेश की हालत के गम्भीरता को देखते डाक्टरों ने मेडिकल कालेज सिद्धार्थनगर रेफर कर दिया। लेकिन वहां भी हालत में सुधार न होने के कारण गोरखपुर मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया। परिजनों के पास पैसा न रहने के कारण  गोरखपुर न जाकर सिद्धार्थनगर के एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां रविवार को दस बजे उसकी मौत हो गयी थी।

Leave a Reply