खेल पुरस्कारों का नाम “मेजर ध्यानचंद पुरस्कार” नाम रखा जाय- डा. अरुण प्रजापति
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। गोरक्ष प्रांत की तरफ से प्रांत अध्यक्ष डॉक्टर अरुण कुमार प्रजापति द्वारा मेजर ध्यानचंद जी को भारत रत्न देने के लिए मांग पत्र एवं माननीय प्रधानमंत्री जी को खेल पुरस्कार कों “मेजर ध्यानचंद खेल पुरस्कार” के नाम से नामकरण करने के लिए “धन्यवाद पत्र” के नाम से ज्ञापन जिला क्रीड़ा अधिकारी सिद्धार्थनगर सर्वदेव सिंह यादव कों दिया गया तथा उन्होंने अस्वस्त किया कि खेल निदेशक महोदय के माध्यम से मा. प्रधानमंत्री जी कों प्रेषित कर दिया जायेगा।
क्रीड़ा भारती की कार्यकारिणी ने आज जनपद के जिला स्टेडियम पर पहुचकर जब अपनी बात वहां उपस्थित सैकड़ों खिलाड़ियों को बताया तो सभी खिलाड़ियों ने क्रीड़ा भारती के इस अभियान को हाथों हाथ लेते हुए स्वर्गीय ध्यान चंद जी को भारत रत्न दिलाये जाने वाले इस महत्वपूर्ण हस्ताक्षर अभियान में सर्वप्रथम अपना अपना समर्थन देते हुये बड़ी संख्या में अपना अपना हस्ताक्षर किया।
भारत के इस महान सपूत को शासन ने 1956 में ‘पद्मभूषण’ से सम्मानित किया। तीन दिसम्बर, 1979 को उनका देहान्त हुआ। उनका जन्मदिवस 29 अगस्त भारत में ‘राष्ट्रीय खेल दिवस’ के रूप में मनाया जाता है। इसी क्रम कों आगे बढ़ाते हुए मेजर ध्यान चंद की जयंती कों देश भक्ति की भावना से ओत प्रोत क्रीड़ा भारती पूरे देश मे पूरे हर्षोल्लास के साथ राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप मे मनाती है।
ज्ञापन देने वालों मे मुख्य रूप से क्रीड़ा भारती, गोरक्ष प्रान्त के प्रान्त अध्यक्ष डॉ अरुण कुमार प्रजापति, कोषाध्यक्ष सुजीत जायसवाल, जिला मंत्री कैलाश त्रिपाठी, शम्भू गुप्ता, मनोज सिंह, एमआर संघ के जिलाध्यक्ष अरुण पाठक, नागेंद्र राव, विक्रांत सिंह आदि ने भाग लिया।