शोहरतगढ़ राज परिवार के कुंवर ने बनाया भाजपा के जगदम्बिका पाल के समर्थन में महौल
नजीर मलिक
सिद्धार्थनगर। डुमरिसागंज संसदीय क्षेत्र से भाजपा के वरिष्ठ सांसद जगदम्किा पाल के समर्थन में शोहरतगढ़ का राजघराना भी उतर आया है। आज राजपरिवार के युवा सदस्य कुंर धनुर्घर सिंह ने दर्जनों गांवों की धूल फांकी। उन्होंने पैदल चल कर लोगों से डोर टू डोर सम्पर्क किया और लोगों से जगदम्किा पाल को जिताने की अपील की। कुंवर जी के दौरे से तमाम ग्रामीण अभिभूत हैं। कुंवर धनुर्धर ने भी गांव वालों से वादा किया कि पासाहब को जिताइये और उन्हें भूल जाइये। बाकी आपकी समस्याओं के हल के लिए लिए हम काम करेंगे।
कुंवर धनुर्धर सिह सोमवार को शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र के जोलापुरवा, सधुवानगर, केवटलिया, गोनहा आदि एक दर्जन गांवों में पहुंचे। वे पैदल चल कर एक एक गांव में घर घर पहुंचे। उन्होंने सबसे कहा कि राष्ट्र सुरक्ष के नाम पर भाजपा को वोट करिए। उन्होंने उकहा कि आप जगदम्बिका पाल जी को वोट दीजिए।जरूरत पड़ने पर आप उनकों तनाश करने के बाएं हमसे कांटेक्ट करिए। हम आपकी समस्याओं को हल करेंगे।
ज्ञात रहे कि शोहरतगढ़ राजपरिवार का कोई सदस्य पहली बार किसी के लिए वाट मांगने निकला है। लिहाजा उसका जनमानसमें काफी प्रभाव देखा जा रहा है। इस सिलसिने में कुंवर धनुर्धर सिह का कहना है कि हम किसी के पक्षधर नहीं हैं, हम तो जनता की सुविधाओं के पक्षधर हैं और जनता के लिए लडाई लड़ते रहेंगे। हमारा जाति धर्म से कोई वास्ता नही है।
इस मौके अनिल अग्रहरि, सेक्टर प्रमुख देवेन्द्र यादव, बूथ अध्यक्ष आसाराम यादव, बूथ अध्यक्ष गोपाल निषाद, मुक्तेश्वर चौहान, सुरेन्द्र चौहान, सुमरन अग्रहरि, बब्लू अग्रहरि, सोनू चौहान, सगीर चौधरी, पिंटू मौर्या, मुकेश चौहान, उदय प्रताप मौर्या, मुनीराम यादव, सुबास चौहान आदि साथ रहे।