उस्का में आयोजित किया गया राष्ट्रीय अविष्कार विज्ञान क्विज प्रतियोगिता
अजीत सिंह
उसका बाजार। राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय विज्ञान क्विज प्रतियोगिता का आयोजन मगंलवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय उसका बाजार में आयोजित हुई। इसमें कक्षा छह से आठ तक के 201 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। विकास क्षेत्र के प्रत्येक उच्च प्राथमिक विद्यालय से कक्षा छह के एक, सात के दो व आठ के तीन छात्रों ने क्विज में हिस्सा लिया।
प्रथम चरण की परीक्षा में 28 छात्र सफल हुए, इनमें चुरिहारी के सभी छह प्रतिभागी प्रथम चरण की परीक्षा में सफल हुए। इसी तरह मैनखाही, सजनी के चार। भिटिया, परसा खुर्द, बरदहा, उटिया के दो–दो छात्र के अलावा परसपुर, मरवटिया माफी, सिहोरवा, फुलवरिया, बकैनिहा और सुगही के एक–एक छात्र–छात्रा सफल घोषित हुए।
द्वितीय चरण की परीक्षा के 20 छात्र–छात्राएं सफल हुए इसके बाद हुए साक्षात्कार में 10 बच्चों को अंतिम रूप से सफल घोषित किया गया। इन्हें जिले स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने लिए भेजा जाएगा। डायट मेंटर अनुराग श्रीवास्तव, बीईओ महेंद्र कुमार ने सफल छात्रों को ट्रॉफी, प्रमाण पत्र व विज्ञान फोल्डर दिया।
हरिशंकर सिंह, शिव कुमार शुक्ला, राकेश सिंह, एआरपी विज्ञान सुभाष चंद्र, रामसेवक गुप्ता, गुलाम जिलानी, अजीजुर्रहमान समेत रंजना वर्मा, अपर्णा मिश्रा, जरीना बेगम, अंशिता सिंह, सुमन धुलिया, चंचल सिंह, अनीता, मनोज कुमार, आलोक शुक्ला, बालमुकुंद, पुरुषोत्तम त्रिपाठी, मनीषा द्विवेदी, अंकिता चंदेल आदि मौजूद रहे।