… तो क्या लूट केलिए की गई अनूप की हत्या अथवा प्रेम संबंध है मौत की असली वजह?
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। मुख्यालय से 9 किमी. दूर जोगिया कोतवाली क्षेत्र के सजनी गांव में गत दिवस हुई बीस साल के अनूप कुमार वर्मा की हत्या का रहस्य घटना के 48 घंटे बाद भी सुलझ नहीं सका है। परन्तु टना के साक्ष्यों को देखते हुए अनूप मईर केस के पीछे लूट अथवा प्रेम प्रसंग की आंशका व्यक्त की जा रही है। पुलिस अगर इन तथ्यों के मद्देनजर मामले की जांच करे तो इस कांड का पर्दाफाश हो सकता है। सूत्र बताते है कि पुलिस भी इस बिंदु को नजर में रख कर जांच कर रही है।
मृतक अनूप वर्मा के बहन की शादी उसका बाजार थाना क्षेत्र के मदनपुर गांव में हुई है। उसके बहनोई आभूषण की दुकान चलाते हैं। अनूप अपने बहनोई की दुकान से आभूषण लेकर गांव गांव बेचने का काम करता था। अनूप के जीजा के भाई गोलू के मुताबिक अनूप 13 अप्रैल को भी दुकान से 3 तीन लाख का जेवर लेकर गया था और बृहस्पतिवार को माल बेच कर रुपये लेकर आने के लिए कहा था। लेकिन देर शाम तक वह घर नहीं पहुंचा और शुक्रवार को उसकी लाश मिलने की खबर आई।
क्या कहते हैं तथ्य और हालात?
अब आते हैं तथ्यों पर। अनूप की उम्र बीस से इक्कीस साल के बीच थी। वह जेवर लेकर गांव गांव बेचने का काम करता था। शुक्रवार को उसी लाश सजनी गांव के प्रथामिक विद्यालय के पीछे खेत में देखी गई। उसके शरीर पर पैट थी लकिन ऊपर की शर्ट गायब थी। उसकी बाइक लाश से दस मीटर दूर पड़ी थी। लाश परगिर कर चटिल होने अथवा उसे जान से मार देने के कोई प्रत्यक्ष निशान भी नहीं थे। उसकी बाइक पर आभूषणों को बैग तो था मगर आभूषण गायब थे।
इस प्रकार हालात को देखने से स्पष्ट है कि उसकी हत्या बहत शातिराना ढंग से की गई। अपराध के मनविज्ञान को समझने वाले जानते हैंकि ऐसी हत्याएं अक्सर लूट के दौरान नहीं घटतीं है। डकैत लुटेरे घटना के दौरान खतरनाक हथियारों को प्रयोग कर जल्दी भागने की कोशिश में होते हैं। इसलिए ऐसा अनुमान लगाया जाता है कि हो सकता है कि गांव गांव जेवर बेचने के क्रम में अनूप किसी युवती से प्रेम सम्बंध रहा हो और यह घटना यह उस लड़की के परिजनों ने किया हो। अनूप की उम्र के लड़कों में अक्सर इस प्रकार की घटनाएं देखी भी गई हैं। दूसरी तरफ यह भी संभव है कि उसके आभूषणों की लालच में आकर उसके किसी करीबी ने ऐसा किया हो। क्यिकि ऐसी घटनाएं प्रायाः होती रहती है। इसलिए पलिस को इस मामले में इन बिंदुओं पर ध्यान देना चाहिए।
कौन था अनूप वर्मा?
बता दें कि 20 साल का अनूप कुमार वर्मा बस्ती जिले के सोनहा थाना क्षेत्र के बहडीला गांव का रहने वाला था। उसके पिता का नाम रधुनाथ वर्मा था। उसकी बहन की शादीजिले के डस्का थाना क्षेत्र के ग्राम मदनपुर में हुई थी। उसके जीजा की आभूषणों की दुकान थी। अनूप अपने जीजा से अक्सर जेवर लेकर मोटर साइकिल से गांव गांव घूम कर बेचा करता था। इसी क्रम में वह बुधवार को जेवर लेकर उस्का से निकला था और शुक्र को उसकी लाश सजनी गांव में पाई गई। इस सिलसिले में कोतवाल जोगिया दिनेश सरोज ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा तब ही जांच को स्पष्ट दिशा मिल सकेगी।