तीन माह पूर्व घर से भगाई गई लड़की पकड़ी गई , प्रेमी फरार

March 21, 2017 12:17 PM0 commentsViews: 1533
Share news

अजीत सिंह

ladki

सिद्धार्थनगर।  तीन माह पूर्व घर से भागे प्रेमी युगल में से लड़की को सिद्धार्थनगर थाने की पुलिस ने जिला मुख्यालय के करीब पकड़ने में कामयाबी हासिल कर ली है। दोनों सदर थाना के ग्राम भैंसहवा के निवासी बताये जाते हैं। पुलिस ने लड़की को डाक्टरी परीक्षण के लिए भेज दिया है। जबकि लड़का फरार हो गया है।

बताया जाता है कि दोनों कल दोपहर जिला मुख्यालय  के पास साड़ी तिराहे पर खड़े होकर किसी वाहन का इंतजार  कर रहे थे।  समझा जाता है कि वह कहीं बाहर भागने के फिराक में थे। इस दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने वहां धावा मारा और लड़की को कब्जे में ले लिया, मगर लड़की नसीर फरार होने में कामयाब रहा

बता दें कि सिद्धार्थनगर के ग्राम भैसहवा निवासी नसीर दिसम्बर महीने में उसी गांव की १८ साल की  लड़की को भगा  ले गया थ। मामले की उस समय एफआईआर भी दर्ज हुई थी। लेकिन बीते तीन महीने ते वह पुलिस पुलिस की पकड़ से दूर रहे। अचानक कल वह तिराहे पर देखे गये और लड़की  पुलिस के चंगुल में आ गयी।समाचार लिखे जाने तक लड़के की तलाश जारी है।

Leave a Reply