भारत भ्रमण कर ढाई सौ लड़कियों की साइकिल रैली नेपाल रवाना, पहला पड़ाव बुटवल में
ओजैर खान
बढ़नी, सिद्धार्थनगर। सिक्कीम और लद्दाख जैसे इलाकों की लड़किया अपनी साइकिल पर सवार होकर भारत-नेपाल की परिक्रम पर निकली हैं। ऐसी तकरीबन ढाई सौ लड़कियों का दल शनिवार को बढ़नी स्थित भारत-नेपाल सीमा पर पहुंचा। स्थानीय बाशिंदों और प्रशासनिक हलकों ने लड़कियों की इस बड़ी रैली का बॉर्डर पर जबरदस्त स्वागत किया। इस साकिल रैली का पहला पड़ाव नेपाल का बुटवल शहर है।
पटना, वनारस, दिल्ली, आगरा, लखनऊ सहित भारत के कई प्रदेशों में भ्रमण कर नारी सशक्तीकरण, प्रदूषण मुक्त समाज, डीजल-पेट्रोल पर निर्भरता कम करने का संदेश देते हुए लड़कियों के दल ने शनिवार को बढ़नी सीमा से नेपाल के कृष्णा नगर सीमा में प्रवेश किया। नेपाल सीमा में प्रवेश के पहले भारत के ढेबरूवा थाना इन्चार्ज इंद्रजीत यादव, चौकी इन्चार्ज बढनी अनिरूद्ध पांडेय, एसएसबी के बढ़नी वीओपी इन्चार्ज ओ जात्रा सिंह समेत पुलिस और सुरक्षाबलों ने इनका शानदार स्वागत किया। कागजी कार्रवाही पूरी करने के बाद अफसरों ने इन लड़कियों की रैली को मंगलमय की शुभकामनाएँ दी । जत्थे को नेपाली सुरक्षा अधिकारियों ने अपने संरक्षण मे लेकर बुटवल के लिए रवाना किया ।
सिक्किम, लद्दाख आदि क्षेत्रों की 250 लड़कियों क यह दल जानजागरण के लिए भारत–नेपाल के भ्रमण पर निकला हुआ है। इन्हें हर जगह भारी जनसमर्थन मिल रहा है। फिलहाल नेपाली पुलिस के संरक्षण में लड़कियों का दल बुटवल पहुंचने के करीब है, जहां उसके स्वागत की तैयारियां चल रही हैं।