लेदर क्रिकेट सीजन-3: लखनऊ ने भैरहवा को 8 विकेट से हराया

December 22, 2022 4:41 PM0 commentsViews: 263
Share news

अजीत सिंह 

सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थनगर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित गौतम बुध लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता सीजन-3 के दूसरे ग्रुप का पहला मुकाबला लखनऊ और भैरहवा के बीच खेला गया जिसमें टॉस जीतकर भैरहवा कप्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और खराब प्रदर्शन के कारण पूरी टीम 19.4 ओवर में 87 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

भैराहावा की तरफ से मोहम्मद हुसैन ने 13, कृष्णा भूषण ने 12 रनों का योगदान दिया। लखनऊ की तरफ से ऋषभ आर्य 4 विकट व दीपक ने दो विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की शुरुआत शानदार रही,  बल्लेबाज भास्कर त्रिपाठी व संदीप ने शानदार शुरुआत दिलाई। लखनऊ ने 2 विकेट खोकर इस मैच को जीत लिया, लखनऊ की तरफ से संदीप ने 35, बंटी ने नाबाद 20 रन व भास्कर त्रिपाठी ने 18 रनों का योगदान दिया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच लखनऊ की ऋषभ आर्य रहे।

आज के मैच के मुख्य अतिथि मनीष श्रीवास्तव डिस्ट्रिक्ट अल्ट्राटेक सीमेंट रहे। इस अवसर पर सिद्धार्थनगर क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष योगेश वर्मा, संयुक्त सचिव विपिन मणि त्रिपाठी, सचिव विवेक त्रिपाठी, कॉमेंटेटर के रूप में कमेंटेटर सोहेल सिद्दीकी अंपायर की भूमिका मे नदीम अहमद व मैनुद्दीन काजू  रहे।

Leave a Reply