लक्ष्य ट्यूटोरियल चला रहा गूगल मीट से अंग्रेजी विषय का लाइव क्लास
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। जिला मुख्यालय के इंदिरानगर में अंग्रेजी के शिक्षक विशाल श्रीवास्तव कोरोना महामारी के दूसरे संकट काल में विद्यार्थियों की शिक्षा पर असर ना पड़ने देने के संकल्प के साथ ऑनलाइन लाइव क्लास अपने संस्थान “लक्ष्य ट्यूटोरियल्स” द्वारा मुहैया कराया जा रहा हैं।
लक्ष्य ट्यूटोरियल के संचालक विशाल ने बताया कि विद्यार्थीयों को अपने फोन में play store से google meet application डाउनलोड करना है। संस्थान द्वारा उनके अलग अलग क्लास का ग्रुप तैयार किया गया है, जिसमे प्रतिदिन लिंक भेजा जाता है।
गूगल मीट के द्वारा विद्यार्थी उनके लाइव क्लास से जुड़ कर अपनी पढ़ाई कर सकते हैं। जिस तरह विद्यार्थी क्लास में पढ़ते हैं ठीक उसी प्रकार से पढ़ाई हो रही है। विद्यार्थी अपने प्रश्न भी तुरंत लाइव क्लास के दौरान ही पूछ सकतें है। शिक्षक विशाल श्रीवास्तव ने सभी बच्चों और अभिभावकों को इस महामारी से बचने के लिए घर पर ही रहना उचित बताया और कहा कि मास्क का प्रयोग अवश्य करें व समय समय पर हाथ धुले व सेनेटाइजर का प्रयोग करें।