चुनाव जीतने के जद्द–जहद में साइकिल रैली के अंतिम चरण में सपाइयों ने झोंकी ताकत, चिनकू व उग्रसेन का रहा जलवा
संजीव श्रीवास्तव
सिद्धार्थनगर। आने वाले विधानसभा चुनाव को जीतने के मद्देनजर समाजवादी पार्टी के वर्करों ने साइकिल यात्रा के अंतिम चरण में पूरे जिले में अपनी ताकत झोक दी और जनता को बताया कि उन्हें समाजवादी पाटी का समर्थन क्यों करना चाहिए। लोगों ने सरकार की गरीब समर्थक नीतियों पर बिंदुवार प्रकाश भी डाला।
चिनकू यादव ने दिखाई ताकत
डुमरियागंज समाजवादी पार्टी द्वारा संचालित जन जागरण साईकिल यात्रा के सातवें दिन साईकिल सवारों की ऐतिहासिक भीड़ जुटा कर रामकुमार चिनकू यादव ने जनता में अपनी मज़बूत पकड़ की नज़ीर पेश की। साईकिल यात्रा की कमान चिनकू यादव ने स्वयं अपने हाथो में ले रखी थी।चिनकू की साईकिल के पीछे हज़ारो लोग अपनी साईकिल लेकर चिनकू और सपा के गगनभेदी नारे लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे।
पन्द्रह किमी लंबी चली साईकिल यात्रा का शुभआरम्भ भग्गोभार से हुआ। यात्रा जमुनी, बनगवा पड़ाईन, बरहपुर, खिरोहा, डडवा भइया, बसडीला, तिगोड़वा, खोरिया शिवबख्श होते हुए मसिना बाज़ार पहुँची और मसिना पहुँच कर विशाल जनसभा में तब्दील हो गई।
जनसमूह को संबोधित करते हुए चिनकू यादव ने कहा अखिलेश सरकार की कथनी करनी में कोई अंतर नही है।बीते चार साल में हमारी सरकार ने जो कर दिखाया वो अब तक किसी भी पार्टी की सरकार ने नहीं किया। चिनकू ने समाजवादी सरकार द्वारा संचालित योजनाओं और विकास कार्यो पर विस्तृत प्रकाश डाला।सभा को घिसियावन यादव, अनिल गौतम, मोहमद हमज़ा, राम उजागिर गौतम, अनवारुल हक़ आदि ने संबोधित किया।
कांग्रेस छोड़ सपा में शामिल
सभा में चिनकू यादव की नीतियों से प्रभावित होकर राम अजोर चौधरी कांग्रेस पार्टी छोड़ कर समाजवादी पार्टी में शामिल हुए।साईकिल यात्रा में जिला पंचायत सदस्य बद्री नाथ गुप्ता, बाबा जगदीश दास, मो. हारून, जगराम यादव, जमाल, विनोद तिवारी, शिवपूजन, राधेरमण, शफ़ीक़, अजय कुमार श्रीवास्तव, सतेंद्र पान्डेय बबलू, अंगद चौधरी, चन्द्रभान, बड़हर बाबा, माधव पाल, इस्तियाक़, मालिक जफ़र पप्पू, मस्तराम, मनोज द्विवेदी अदि सैकड़ो लोग मौजूद थे।
उग्रसेन सिंह भी नहीं रहे पीछे
साइकिल यात्रा के आखिरी दौर में शोहरतगढ़ विधायक के पुत्र व प्रतिनिधि उग्रसेन सिंह की टीम भी पीछे नहीं रही। उन्होंने हजारों वर्करों के साथ पकड़ी से बभनी के बीच करीब एक दर्जन गांवों में कड़ी धूप के बावजूद साइकिल यात्रा का नेतृत्व किया।
इस अवसर पर उन्होने कहा कि सपा सरकार ने अपने चार साल के शासनकाल में प्रदेश का चौमुखी विकास किया हैं उन्होंने दावा किया कि सरकार गरीबों के हलए आये दिन नई नीतियों बना रही है। जिससे प्रदेश का समग्र विकास हो रहा है।
रैली में उग्रसेन सिंह के साथ वीरेन्द्र तिवारी, सुदीप सिंह, सोनू सिंह, हरि नारायन यादव, जुगुल किशोर, अजहर, बबलू सिंह, राजन सिंह आदि ने भी साइकिल चलाया और लोगों को समाजवादी पार्टी की सरकार की गरीबपरस्त नीतियों से अवगत कराया।
लोहिया वाहिनी भी मैदान में
दूसरी तरफ लोहिया वाहिनी के तत्वावधान में आज निकली साइकिल यात्रा का नेतृत्व आलोक तिवारी सांसद ने किया। साइकिल यात्रा को झंडा वरिष्ठ सपा नेता समाजवादी पार्टी के उपाध्यक्ष अफसर रिजवी ने किया। साइकिल यात्रा में आशीष अग्रहरि जिला अध्यक्ष समाजवादी लोहिया वाहिनी, सत्यानंद सिंह जिला महासचिव लोहिया वाहिनी, अनुराग जायसवाल, महताब आलम जिला सचिव, प्रधान सरजू जैसवाल जिला सचिव लोहिया वाहिनी, खल्क उल्लाह खान, अवधेश यादव, चंद्रशेखर प्रजापति जिला सचिव आदि लोग उपस्थित रहे।
सदर विधायक का दल भी निकला
एक अन्य समाचार के मुताबिक आज 7 मई को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किए गए सम्पूर्ण कार्यो और जनहित मे चलाये जा रहे सभी योजनाओं को जन –जन तक पहुंचाने के लिए समाजवादी विकास सन्देश साईकिल यात्रा गोनहा से शुरू हुई। यात्रा में कपिलवस्तु विधानसभा के सपा के समस्त वरिष्ठ नेतागण, कार्यकर्ता, सपा संगठन के समस्त पदाधिकारी एवं विधानसभा अध्यक्ष आदि शामिल रहे।
यात्रा का शुभारंभ कपिलवस्तु विधायक विजय पासवान जी द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया। इस मौके पर सपा के विस अध्यक्ष जोखन चौधरी, अब्दुल कलाम सिद्दीकी, चन्दजीत यादव, ईंजीनियर बृजेंद्र कुमार, दिलीप लोधी आदि ने बंगरा, कुसुमी, बांकी, मरवटिया से टडिया आदि गांवों का भ्रमण कया।
शांति ने भी चलायी साइकिल
एक अन्य समाचार के मुताबिक सपा नेता शांति देवी पासी की अगुआई में साइकिल यात्रियों की टीम ने महापाली, करीमपुर, मदेवा, शिवकोट, देवरा, सेमरी, मदारीपुर आदि गांवों में साइकिल चला कर लोगों को यूपी सरकार की जन समर्थक नीतियों से अवगत कराया और अले चुनाव में दुबारा अखिलेश यादव के पद्वा में मतदान की अपील की।