आवारा पशु को पिकअप में लाद ले गये चोर, वाकया सीसी टीवी में कैद

December 6, 2016 2:20 PM0 commentsViews: 362
Share news

दानिश फ़राज़

cctv
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर। बीती रात को लगभग 2 बजे शहर के सुनारी मोहल्ला से पिकअप द्धारा आवारा गायों को चुराने का मामला सामने आया है। पूरी घटना सीसी टी वी में कैद हो गई है। पुलिस चोरों के बारे में कयास लग रही है।

शहर के लोग खासकर सुनारी मुहल्ले के स्वर्ण व्यवसाइयों में इस घटना से चिंता द है। बीती रात को कुछ पशु तस्कर शहर के भारत माता चौक में स्थित सुनारी मोहल्ला में गायों को पिकप द्वारा पकडने आये थे।

बताया जाता है कि कुछ पशु तस्कर एक पिकअप लेकर आराम से सुनारी मोहल्ले में पहुंचे। उन्होंने बड़े आराम से एक गोवँशी पशु को पिकअप में चढ़ाया, लेकिन गाड़ी में चढ़ाने के दौरान होने वाली आवाज़ से कुछ लोग जग गये। इस पर तस्कर एक ही पशु  के साथ पिकअप से भाग निकले।

बताते चलें की शहर के आवारा पशु सुनारी मोहल्ले में ही रात को एकत्रित होते हैं। घटना पुलिस पिकेट से 100 कदम दूर पर हुई है। इससे सुनारी मोहल्ले की में असुरक्षा की भावना व्याप्त हो गई है

Leave a Reply