महिला नेतृत्व विकास प्रशिक्षण में सालेहा, सबीना अव्व्ल

January 10, 2016 6:24 AM0 commentsViews: 931
Share news

संजीव श्रीवास्तव

08_2012_1-Beena

अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय द्वारा प्रायोजित दृष्टि द विजन द्वारा आयोजित छः दिवसीय महिला नेतृत्व विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन उसका बाजार स्थित जामिया अरबिया अहले सुन्नत अनावरुल ओलूम में किया गया।

इस अवसर पर महिलाओं के स्वास्थ्य, सफाई, विकास, उन्नति एवं जीवन शैली संबंधित मुददों पर प्रकाश डाला गया। साथ महिला हेल्पलाइन नंबर के बारे में विस्तृत प्रकाश डाला गया।

समापन अवसर पर बतौर मुख्य आतिथि बोलते हुए अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी आशुतोष पांडेय ने कहा कि महिलाएं भी आज पुरुषों के साथ कदम से कदम मिलाकर हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है। हालांकि इस दौड़ में अल्पसंख्यक वर्ग की महिलाएं जरुर पीछे है। उनके पीछे रहने का कारण जागरुकता की कमी है।

उन्होंने कहा कि अब जमाना बदल गया है। अल्पसंख्यक वर्ग की महिलाओं को भी आगे आकर समाज में नई रोशनी फैलाने में अपनी महत्ता को साबित करना होगा। इससे उनके कुल और समाज का विकास होगा।

समापन अवसर पर आयोजित मेंहदी प्रतियोगिता में रब्बो, पेंटिग में तबस्सुम परवीन, लेखन में सलेहा और गायन में सबीना खातून ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। उनकी इस उपलब्धि पर उन्हें पुरस्कृत भी किया गया।

कार्यक्रम में सभासद शकील अंसारी, मदरसे के प्रबंधक निजामुददीन समेत जर्नादन चौहान ट्रेनर मृदुला मिश्रा, साधना चतुर्वेदी, शिखा मिश्रा, वरुणा, डा. वी. एन. चतुर्वेदी, शैलेन्द्र शुक्ला, अर्चना चतुर्वेदी एवं धीरज सिंह आदि की उपस्थिति रही।

Leave a Reply