लेखपालों का कार्य वहिष्कार का निर्णय, सोमवार से करेंगे धरना
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ तहसील इकाई नौगढ़ द्वारा आपात बैठक में लिए गये निर्णय के क्रम में तहसील के सभी लेखपाल सम्पूर्ण कार्य बहिष्कार कर सोमवार से अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन करेंगे। गुरुवार को तहसील इकाई के अध्यक्ष सुधीर श्रीवास्तव की अध्यक्षता एवं मन्त्री देवानन्द के संचालन में तहसील सभाकक्ष में हुए बैठक में पाँच सूत्रीय मांग पत्र उपजिलाधिकारी को सौपा गया मांगे रविवार तक न माने जाने पर सोमवार से सम्पूर्ण कार्य वहिष्कार कर धरना प्रदर्शन का निर्णय लिया गया है।
मांगो में लेखपाल रामकरन गुप्ता के साथ अभद्रता करने वाले के खिलाफ कार्यवाही किये जाने, लेखपाल अनंगनाथ शुक्ला के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही समाप्त किये जाने, लेखपाल मनोज त्यागी का बकाया वेतन दिए जाने की मांग की गई है।
बैठक में कृष्णनाद चौधरी, महेन्द्र साहनी, प्रमोद श्रीवास्तव, कृष्ण भूषण द्विवेदी, अनूप यादव, रामकरन गुप्ता, बिंदुसार मौर्य, योगेन्द्र वर्मा, सुबोध गुप्ता, दिलीप, रामशंकर यादव, शिव शंकर श्रीवास्तव, गणेश त्रिपाठी, दुर्गेश पाण्डेय, देवेन्द्र त्रिपाठी, राहुल, राजेश, रामकुमार, कमलेश आदि उपस्थित रहे।