तहसील प्रशासन और लेखपाल संघ के बीच हुआ समझौता, लेखपाल संघ नहीं करेगा धरना
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। पिछले दो दिन से तहसील प्रशासन द्वारा एक लेखपाल के निलंबन हुए एक खिलाफ विभागीय कर्रवाई तथा अनैतिक स्थानांतरण के विरुद्ध राजस्व कर्मियों द्वारा 29 सितम्बर से धरने पर बैठने की योजना और तहसील प्रशासन के बीच चल रही तना तनी बुधवार को समाप्त हो गई।
लेखपाल संघ और तहसीलदार राम ऋषि रमन के बीच हुए सकारात्मक समझौते से लेखपाल संघ सन्तुष्ट हो गया है और धरना प्रदर्शन नहीं करने का फैसला लिया है। लेखपाल संघ ने पंकज मिश्रा का निलंबन वापस करने, अनंगनाथ शुक्ला का विभागीय कार्यवाही समाप्त किये जाने, अनैतिक स्थानांतरण निरस्त करने की मांग की थी। मांगे न माने जाने पर 29 सितम्बर से धरना देने की बात कही थी। बुधवार को तहसीलदार सदर राम ऋषि रमन ने लेखपाल संघ से वार्ता किया। वार्ता में तहसीलदार के सकारात्मक वार्ता से लेखपाल संघ धरना नही करने का निर्णय लिया।
वार्ता में राजस्व निरीक्षक शीतल द्विवेदी, अध्यक्ष सुधीर श्रीवास्तव, मन्त्री देवानन्द, रामकरन गुप्ता, अशोक, राजेश, अनूप यादव,
कृष्ण भूषण द्विवेदी, योगेन्द्र वर्मा, शशांक सौरभ, कृष्णानन्द चौधरी, बिंदुसार मौर्य, कमलेश, राहुल मणि, विनोद, त्रिपाठी, राजेश, शिवशंकर यादव, गणेश त्रिपाठी, देवेन्द्र, सूर्यभान सिंह, वीर विक्रम, ज्ञान प्रकाश, दिलीप श्रीवास्तव, अमित, बृजेश त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।