लेखपालों ने तहसीलदार पर लगाया उत्पीड़न का आरोप, एसडीएम को दिया ज्ञापन
सरताज आलम
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर। तहसीलदार राजेश सिंह शोहरतगढ़ द्वारा तहसील क्षेत्र के लेखपालों को अनावश्यक रूप से मोबाइल फोन द्वारा मानसिक उत्पीड़न और दंडनात्मक कार्यवाही करने की धमकी का आरोप लगाते हुए उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ तहसील इकाई शोहरतगढ़ द्वारा बैठक के उपरांत उप जिलाधिकारी उत्कर्ष श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपा गया।
लेखपाल संघ अध्यक्ष आशीष संगम ने कहा कि लेखपाल कार्य की अधिकता और अतिरिक्त हल्का क्षेत्र का कार्य कर रहे हैं। कार्यों का अधिक बोझ है। कार्य करने के बावजूद तहसीलदार राजेश सिंह व नायब तहसीलदार गौरव कुमार द्वारा अनावश्यक रूप से उत्पीड़ित किया जा रहा है। लेखपालों में आक्रोश व्याप्त है। लेखपाल मानसिक रूप से पीड़ित होकर परेशान हैं।
आशीष संगम ने यह भी कहा कि लेखपाल राम जतन के खिलाफ नायब तहसीलदार द्वारा मिट्टी खनन के संबंध डरा धमका कर मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा। लेखपाल पूजा को कार्यरत हल्के का बस्ता जमा करने के लिए कहा गया है। यह भी आरोप लगाया कि तहसीलदार द्वारा लेखपालों के साथ अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर धमकी दी जा रही है।
लेखपाल संघ ने एकजुट होकर उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि हलके के अतिरिक्त लेखपाल अब दूसरे क्षेत्र का कार्य न करने का निर्णय लिया है। लेखपाल अतिरिक्त लेखपाल क्षेत्र का बस्ता 26 अप्रैल को तहसील में जमा करेंगे।
इस दौरान मंत्री सुरेंद्र यादव, रामजतन, दिवाकर चौधरी, रामकुमार तिवारी, रजनीश विश्वकर्मा, सुनील सिंह, धर्मेन्द्र यादव, पूजा, आरपी यादव, रमेश जायसवाल, राजेश, दिनेश पासवान, अध्यक्ष आशीष संगम, मो मुस्तफा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संतोष यादव, जिज्ञासा पाण्डेय, कमलेश गुप्ता, नवीन श्रीवास्तव, अनिरुद्ध चौधरी आदि लोग मौजूद रहे।