समानता का लक्ष्य समाजवादी डगर पर चलने से मिलता है– सत्यानंद सिंह

March 26, 2017 4:14 PM0 commentsViews: 356
Share news

एम.आरिफ

lohiyaइटवा, सिद्धार्थनगर।  समाजवादी पार्टी के इटवा कार्यालय पर समाजवाद के महान पुरोधा राम मनोहर लोहिया जी के जन्म दिवस के अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला तथा उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि भी दी।

इस अवसर पर  जिला महासचिव समाजवादी लोहिया वाहिनी सत्यानंद सिंह ने कहा की डा.लोहिया सबसे निचले स्तर के गरीबों को ऊपर उठाने का बीड़ा उठाया, जिसे माननीय अखिलेश यादव मुख्यमंत्री जी ने पूरा करके दिखा दिया उन्होंने कहा कि सबको समान शिक्षा, रोजगार के समान अवसर दिये जाने व सामाजिक न्याय दिये जाने के लोहिया जी प्रबल पक्षधर थे।

 कार्यालय प्रभारी बिरेंदर सिंह विधानसभा क्षेत्र  अध्यक्ष बबलू खान न लोहिया वाहिनी जिला सचिव महताब आलम ओम प्रकाश सिंह आदि लोगों ने संबोधित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए समाजवाद की नीतियों और रातियों पर पगकाश डाला तथा कहा कि सामाजिक बराबरी का रास्ता समाजवाद की डगर पर ही चल कर पाया जा सकता है। कार्यक्रम का संचालन सपा नेता सुशील तिवारी ने किया

 

Leave a Reply