गोविंद माधव के समर्थक चला रहे भाजपा से डुमरियागंज लोकसभा सीट से टिकट की मुहिम, क्या है राज

January 2, 2018 3:04 PM0 commentsViews: 3031
Share news

नजीर मलिक

सिद्धार्थनगर।  लोकसभा चुनाव होने में अभी एक साल का समय है, मगर जिले की इकलौती लोकसभा सीट डुमरियागंज से भाजपा का टिकट लेने की मुहिम शुरू कर दी गई है। जबकि की इस सीट से जगदत्बिका पाल जैसा बड़ा चेहरा भाजपा का सांसद है। इसके बावजूद भाजपा नेता गोविंद माधव के पक्ष में चलाई जा रही  मुहिम को हल्के मे नहीं लिया जा सकता है। सूत्रों का कहना है कि बिना चिंगारी के धुओं नहीं उठा करता। गोविंद इस बार गंभीर दावेदार साबित होंगे।

गौरतलब है कि  इस समय सोशल मीडिया पर  भाजपा के क्षेत्रीय मंत्री गोविंद माधव लिए लोकसभा का टिकट मांगने की मुहिम  जोर शोर से मुहिम चलाई जा रही है। उनके समर्थक  गोविंद माधव के बड़े बड़े फोटो वाले पोस्टरों के साथ उनके लिए टिकट की मांग कर रहे हैं। कई तो उन्हें भावी उम्मीदवार भी बता रहे हैं। इससे सियासी हल्कों में एक चर्चा समय से पहले शुरू हो गई है। लोगबाग सवाल कर रहे हैं कि मौजूदा समय में जगदम्बिका पाल के सांसद होने के बाद भी अगर यह मुहिम चल रही है तो कहीं न कहीं कोई बात  कुछ जरूर है।

सूत्रों का कहना है कि गोविंद माधव  को कहीं से इस बात की जानकारी दी गई है कि आगामी चुनाव में जगदम्बिका पाल यहां से भाजपा उम्मीदवार नहीं भी बनाये जा सकते हैं। वैसे भी इधर कुछ दिनों से क्षेत्र में यह चर्चा चल रही है कि जगदम्बिका पाल भाजपा छोड़ने का मन बना रहे हैं। लेकिन सांसद पाल ने इसे विरोधियों की अफवाह ही कहा। बहरहाल भाजपा में एक सशक्त लाबी है जो जगदम्बिका पाल की विरोधी है। वह अंदर ही अंदर पाल के विरोध में काम करती है। लेकिन जगदम्बिका पाल व उनके समर्थक इसकी कोई परवाह नहीं करते हैं। समर्थर्कों का कहना है कि वे फिर भाजपा से लड़ेंगे और जीतेंगे भी।

लेकिन गोविंद माधव के समर्थक दूसरी ही दलील देते हैं। उनका कहना है कांग्रेसी कल्चर के जगदम्बिका पाल न भाजपा को हजम कर पा रहे हैं न भाजपा उनको हजम कर पा रही है। इसलिए इस चुनाव में उनका भाजपा से टिकट पक्का नहीं है। गोविंद माधव पार्टी के वफादार नेता हैं। उनके पिता स्व. धनराज यादव जी आधा दर्जन बार विधायक और मंत्री रहे। क्षेत्र और पार्टी में उनके प्रति भी सबका आदर भाव है। इसलिए अन्ततः गोविंद भाई को टिकट मिल सकता है।

अब सच क्या है , आगे मालूम होगा। लेकिन इतना तो अनुमान लगता ही है कि गोविंद माधव के लिए चलाई जा रही इस मुहिम के पीछे कोई बड़ा दिमाग जरूर है, वह कौन हो सकता हे, इसको लेकर राजनीतिक गलियारों में  अलग अलग तरह के अनुमान लगाये जा रहे हैं। इस बारे में जगदम्बिका पाल से सच जाने के लिए बात करने को कोशिश की गई, लेकिन उनसे फोन पर सम्पर्क नहीं हो सका।

दूसरी तरफ गोविंद माधव ने इस मुद्दे पर कहा कि वह पार्टी के निष्ठावान सदस्य हैं। वक्त आने पर वह पार्टी से टिकट  के लिए अप्लाई करेंगे। पार्टी ने उन्हें टिकट दिया तो वह पार्टी को जीत की सौगात देंगे। अगर पार्टी ने उनके अलावा किसी और को टिकट दिया तो वह तन मन धन से उनकी जीत के लिए काम करेंगे। उन्होंने साफ कहा कि टिकट मांगना हर कार्यकर्ता का अधिकार है, लेकिन पार्टी का आदेश ही सर्वोपरि है।

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply