अब तक सिर्फ जगदम्बिका पाल का हुआ नामांकन, चौथे दिन तीन लोगों ने खरीदे चार पर्चे

May 3, 2024 8:25 AM0 commentsViews: 454
Share news

सिद्धार्थनगर। लोकसभा चुनाव में नामांकन प्रक्रिया के चौथे दिन तीन दावेदारों ने चार पर्चे खरीदे। कलक्ट्रेट परिसर स्थित नामांकन स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिसकर्मी तैनात रहे। नामांकन प्रक्रिया शुरू होने से अब तक 24 लोगों ने 38 नामांकन पत्र खरीदें हैं, जबकि अभी तक मात्र भाजपा प्रत्याशी जगदंबिका पाल ने ही पर्चा दाखिल किया है।

कलक्ट्रेट परिसर में नामांकन कक्ष से बृहस्पतिवार को निर्दलीय अरुण प्रताप सिंह ने एक सेट पर्चा खरीदा, वहीं सपा से विभा शुक्ला ने दो सेट पर्चा खरीदा है। जबकि निर्दलीय तेज प्रताप सिंह व सुनील देवा ने केवल एक सेट पर्चा खरीदा। नामांकन प्रक्रिया के चौथे दिन किसी ने भी पर्चा दाखिल नहीं किया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी पवन अग्रवाल ने बताया कि लोकसभा चुनाव के छठवें चरण में शामिल जिले की एकमात्र डुमरियागंज सीट पर 25 मई को मतदान होगा। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से नामांकन, मतदान एवं मतगणना संपन्न कराने के लिए निर्देशित किया गया है। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply