चन्द्रभान लोक निर्माण मिनिस्ट्रियल संघ के अध्यक्ष व राजन महामंत्री बने

December 16, 2017 12:23 PM0 commentsViews: 266
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन
जिला इकाई का द्विवार्षिक अधिवेशन व चुनाव शुक्रवार को हुआ। इसमें
सर्वसम्मति से डॉ.मो.इस्माइल खां को संरक्षक व चंद्रभान को अध्यक्ष चुना
गया। इस मौके पर समस्त लोक निर्माकर्मियों ने नवनिर्वाचितों को बधाई दी है।

इनके अलावा वरिष्ठ उपाध्यक्ष पारसनाथ, उपाध्यक्ष रामनरेश, जनपद मंत्री
राजन पांडेय, संयुक्त महामंत्री इजहार अंसारी, संगठन मंत्री आबिद अली,
वित्त मंत्री चंद्रभान यादव व संप्रेक्षक परवेज अहमद खां को चुना गया।
प्रांतीय पर्यवेक्षक जुगुल किशोर, चुनाव अधिकारी जयगोविंद यादव, गोविंद
पांडेय के निर्देशन व क्षेत्रीय महामंत्री विनय कुमार पांडेय की देख-रेख
में चुनावी प्रक्रिया पूरी कराई गई।

इस मौके पर रणवीर सिंह, महेंद्र
मिश्र, कमलेश कुमार पाठक, गणेश प्रसाद गौतम, जल्लालुद्दीन, शिवेंद्र
यादव, रुपेश चंद्र, श्रीकांत दुबे, तुलसीराम, चंद्रिका प्रसाद, हनुमान
प्रसाद, देवनाथ तिवारी, सौरभ श्रीवास्तव, सर्वजीत, अशोक श्रीवास्तव, कौशल
किशोर उपाध्याय आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply