….और बांसी पुलिस के आने तक लुटेरों से लड़ती रही गेना देवी
नजीर मलिक
सिद्धार्थनगर के बांसी टाउन में गेना देवी नारी शक्ति का यहसास करा दिया। रुपय छीन कर भाग रहे एक लुटेरे से वह तब तक लड़ती रही, जब पुलिस ने मौके पर आकर बदमाश को दबोच नहीं लिया। मंगलवार की इस घटना की टाउन में बहुत चर्चा है।
बताया जाता है कि 38 साल की गेंदा देवी पति के साथ अपने गांव भंवारी से बांसी आई थी। उसे कुछ पैसे निकालने थे। इसके लिए वह टाउन के उर्वशी तिराहे के पास अर्बन कोआपरेटिव बैंक के के एटीएम पर पहुंची।
गेना देवी ने कार्ड इंटर ही किया था कि लुटेरों के एक दल ने उसे धक्का दे दिया और एटीएम मशीन से निकले पैसे लेकर भागने लगे। बड़ी मेहनत से कमाई गई 5500 की रकम गेंना देवी ने यों ही नहीं छोड़ दिया।
वह भी पीछे भागी और दोनों बदमाश मोटर साइकिल से भाग पाते, उससे पहले ही उसने एक को दबोच लिया। फिर दोनों में हाथापाई होने लगी। लेकिन बदमाश उसके चंगुल से निकल न सका। यह देख उसका दूसरा साथी मोटर साइकिल पर सवार होकर भाग निकला।
इस दौरान वहां पुलिस की कोबरा टीम भी पहुंच गई और उसने लुअेरे को दबोच लिया। पता चला है कि पकड़ा गया लुटेरा दूसरे जनपद का है। पुलिस उससे पूछताछ में लगी है। टाउन में गेना देवी के सासह की काफी चर्चा है। कोतवाल शमशेर बहादुर सिंह ने भी उसकी हिम्मत की सराहना की है।