May 9, 2016 6:12 AM0 commentsViews: 94
Share news

अजीत सिंह

111 111

सिद्धार्थनगर। पति के साथ दवा के लिए जा रही बाइक सवार महिला को रविवार तीन बजे बेकाबू ट्रक ने कुचल दिया। बुरी तरह जख्मी महिला ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया। घटना मोहाना थाना क्षेत्र के सिकरी बाजार के समीप की है। हादसे के बाद चालक ट्रक को मोहाना थाने पर खड़ा कर फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के एकडेंगा भावपुर निवासी रामदास मौर्य अपनी पत्नी जुगावती (45) को बाइक पर बिठाकर दवा लेने हरिवंशपुर जा रहा था। मोहाना-लोटन मार्ग पर सिकरी बखरिया के पास बने स्पीड ब्रेकर पर बाइक उछलने से पीछे बैठी जुगावती देवी गिर गई। तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने उसे कुचल दिया।

हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया। बाद में मोहाना थाने के सामने ट्रक खड़ाकर भाग गया। उधर, बुरी तरह जख्मी पत्नी को लेकर रामदास जिला अस्पताल पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मोहाना एसओ अनूप शुक्ला के मुताबिक ट्रक चालक की तलाश की जा रही है। जुगावती की आठ संतानें थी। मदर्स-डे के दिन ही उनके सिर से मां का साया उठ गया। महिला की मौत पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।

Leave a Reply