मायावती ने जारी की उम्मीवारों की तीसरी लिस्ट, सिद्धार्थनगर में कोई बदलाव नहीं

January 7, 2017 12:56 PM0 commentsViews: 2696
Share news

नजीर मलिक bsp

सिद्धार्थनगर। बसपा सुप्रीमों मायावती ने अपने उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी है। सौ उम्मीदवारों की सूची में सिद्धार्थनगर जिले की सभी सीटें शामिल हैं। जिले की किसी सीट पर फेर बदल नहीं किया गया है। इससे उम्मीवारों के समर्थकों में काफी जोश है।

कुछ देर पहले जारी की गई सूची में संतकबीर नगर, बहराइच, श्रावस्ती,  आदि जिले शामिल हैं। सूची के मुताबिक सिद्धार्थनगर जिले की डुमरियागंज सीट से सैयदा मलिक, इटवा से हाजी अरशद खुर्शीद, शोहरतगढ से मो. जमील सिद्दीकी, बांसीसे लालचंद निषाद और कपिलवस्तु से चन्द्रभान पहलवान को टिकट दिया गया है।

लिस्ट के मुताबिक मुस्लिम उम्मीदवारों को खासी जगह दी गई है। सिद्धार्थनगर में भी तीनों पर मुस्लिम उम्मीवार दिए गये हैं। फिलहाल टिकट की अंतिम घोषणा के बाद उम्मीदवार राहत महसूस कर रहे हैं।  इससे उनके समर्थकों में जोश है और वे जगह जगह  मिठाइयां बांट रहे हैं।

कौन कहां से?

list

Leave a Reply