फायरिंग और तोड़-फोड़ के दौरान एक की मौत, दीवाली और ब्लैक आउट को लेकर बंटा रहा नेपाल

September 21, 2015 12:50 PM0 commentsViews: 129
Share news

नजीर मलिक

नेपाल में आंदोलन के दौरान सभा करते मधेसी

नेपाल में आंदोलन के दौरान सभा करते मधेसी

सविधान निर्माण की खुशी में रविवार को नेपाल के पहाड़ी इलाकों में जमकर दीवाली मनाई गई, तो मधेस बहुल तराई के 20 जिलों में ब्लैक आउट मना कर विरोध दर्ज कराया गया। इसे लेकर कई स्थानों पर हिंसा और तोड़फोड़ हुई, बीरगंज में सेना की फायरिंग में एक युक की जान चली गई। दो दर्जन से अधिक घायल हैं। इस घटना के बाद नेपाल में नस्लीय विभाजन की खाई और चौड़ी हो गई है।

रविवार को मिक्स आबादी वाले नेपालगंज में नेपालियों के विजय जुलूस और मधेसियों के मौन जुलूस को लेकर टकराव की आशंका देखते हुए सेना ने हस्तक्षेप किया तो वहां मधेसियों से झड़प हो गई।

हालात को काबू में करने के लिए पुलिस ने त्रिभुवन चौक पर फायरिंग की, जिससे जुलसू तितर बितर हो गया। दूसरी ओर बीरगंज में सेना की फायरिंग से परसा जिले के 16 वर्षीय शत्रुघन नटेल की मौत हो गई। तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। अन्य क्षेतों में भी लगभग दो दर्जन मधेसी घायल हुए हैं।

सिरहा क्षेत्र में मधेसी आंदोलनकारियों ने शाम सात से आठ बजे तक ब्लैक आउट किया। आंदोलनकारियों ने कांग्रेस सभासद गणेश मंडल के घर में तोड़ फोड़ की। सभासद सीता देवी के मकान में आग लगा दी। कांग्रेस और एमाले के दफृतरों में भी आगजनी की गई।

जनकपुर उपमहापालिका क्षेेत्र में पूरी तरह ब्लैक आउट रहा। वहां भी कम्युनिस्ट नेता गंगाधर का मकान तोड़ कर नष्ट कर दिया गया। इसके अलावा नवलपरासी, तौलिहवा, कृष्णानगर, कैलाली बहादुरगंज चाकड़ चौड़ा आदि तराई कस्बों में दिन भर विरोध प्रदर्शन होते रहे। शाम को एक घंटे का ब्लैक आउट किया गया। कपिलवस्तु जिले में संासद अभिशेक प्रताप शाह, रजत प्रताप शाह ने आंदोलन की कमान संभाली।

हालांकि नेपालमें रविवार को हिंसा की बड़ी घटना नहीं हुई, लेकिन पहाड़ी और तराई क्षेत्रों में नस्ल के आधार पर विभाजन साफ दिखा। पहाड़ी मूल के लोग पहाड़ के जिलों में दीवाली मना रहे थे, तो भारतीय मूल के मधेसी तराई के जिलों में अपने घरों में अंधेरा किये हुए थे।

विजय दिवस और शोक दिवस से विभाजन स्पष्ट दिख रहा था। कल केआंदोलन के बाद तराई मधेसी लाकतांत्रिक तोर्चा के संयोजक कृतनाथ यादव व सदभावना पार्टी के अध्यक्ष धनेश यादव ने सोमवार से आंदोलन कोऔर तेज करने की बात कही है।

ृृ

Tags:

Leave a Reply