हाथरस-बलरामपुर कांडः राहुल, प्रियंका को अरेस्ट कर अवाम को डराना चाह रही सरकार- अमित गुरु

October 3, 2020 3:38 PM0 commentsViews: 156
Share news

शिव श्रीवास्तव

महाराजगंज। बीजेपी की सरकारें लोकतंत्र में बिल्कुल भी भरोसा नही करती। उप्र की योगी सरकार बेटियों को सुरक्षा देने में जहां नकारा साबित हो रही है वहीं आमजन के अधिकारों का हनन भी कर रही है। हाथरस की बेटी के साथ जो दरिंदगी हुई वह लगता है सरकर के लिए नाकाफी थी ! उसे और मर्माहत और शर्मशार करने के लिए योगी की इस सरकार ने उन रीति रिवाजों को भी दरकिनार कर दिया जिन्हें हिन्दू समाज कभी उपेक्षा करने की नही सोंच सकता। आज पुनः बलरामपुर में एक बेटी के साथ गैंगरेप और उसकी हत्या इस सरकार के मंसूबे को जगजाहिर करता है।

उक्त बातें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवम उप्र कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता अमित गुरु ने उप्र सरकार पर बदले की भावना में राजनीति करने का आरोप लगाते हुए अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहीं! उन्होंने कहा कि हाथरस पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी व पार्टी महासचिव व यूपी की प्रभारी प्रियंका गांधी के साथ दुर्व्यवहार एवम उनकी गिरफ्तारी सरकार के तानशाही रवैये को तो दर्शाता ही है वहीं उप्र की जनता को डराने का का एक कुत्सित प्रयास भी करता है।

गुरु ने कहा कि एक के बाद हत्या,लूट और बलात्कार से उप्र की अवाम त्रस्त है। लॉ एंड ऑर्डर नाम की कोई चीज नही रह गयी है। सरकार पीड़ितों के साथ खड़ी होती नही दिख रही,वहीं आम अवाम और विपक्षी दलों के विरोधों को अनैतिक तरीके से क्रूर दमन कर रही है। श्री गुरु ने कहा कि लोकतंत्र में सभी को अत्याचार के खिलाफ मुखर होने और अपनी आवाज उठाने का हक है लेकिन इस बीजेपी की योगी सरकार ने हमारे लोकतंत्र के इन अधिकारों को भी छीन लिया है! ऐसे में सवाल उठता है कि केंद्र की मोदी सरकार ने क्या किसी गुप्त एजेंडे के तहत लोकतंत्र को ख़त्म करने का षणयंत्र तो नही बना लिया है? कांग्रेस पार्टी मौजूदा यूपी सरकार की दमनकारी नीतियों का विरोध करती रहेगी और साथ ही लोकतंत्र को बचाने की अपनी लड़ाई और पीड़ितों,मुजलिमों के साथ खड़े रहने की अपनी प्रतिबद्धता से कभी नही हटेगी!

राहुल गांधी जी के साथ यूपी पुलिस ने जिस तरह का दुर्व्यवहार किया वह सीधे सीधे उप्र की जनता को डराने का प्रयास है!सरकार के मंसूबे जो लोकतंत्र की बुनियाद को धराशाई करने में लगे हैं उन्हें हम कांग्रेसी कत्तई सफल नही होने देंगे!

गुरु ने कहा एक तरफ केंद्र की मोदी सरकार जिस तरह किसानों के ऊपर काले मन से बनाये गए काले कानून को अपने तानाशाही रवैये से थोपने के प्रयास में है वहीं यूपी की योगी सरकार बेटियों,दलितों,पिछडो,ब्राह्मणों के ऊपर हो रहे अन्याय पर चुप होकर सामंती व्यवस्था को पोषित करने में लगी है! प्रदेश में बढ़ रहे अपराध और अन्याय को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अब अपने पद पर बने रहने का अधिकार खो दिया है।

Leave a Reply