क्षत्रिय महासभा ने मनाई महाराणा प्रताप की 427वीं पुण्यतिथि

January 19, 2024 8:24 PM0 commentsViews: 260
Share news

अजीत सिंह 

शुक्रवार को अखिल क्षत्रिय महासभा सिद्धार्थनगर इकाई के तत्वाधान में जिले के सेहरी इस्टेट और गोरखपुर इकाई द्वारा रेलवे स्टेशन के बाहर महाराणा चौक पर महाराणा प्रताप को माल्यार्पण वा पुष्पार्चन करते हुए उनके प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। गोरखपुर के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री रणबीर सिंह व सिद्धार्थनगर के कार्यक्रम मे सेहरी स्टेट कुँवर विक्रम सिंह रहे।

समारोह को सम्बोधित करते हुए कुंवर विक्रम सिंह चेयर मैन जिला सहकारी बैंक सिद्धार्थनगर ने कहा कि महाराणा प्रताप का शौर्य अनुकरणीय है। जो त्याग मातृ भूमि के लिए महाराणा ने दिया वह सम्पूर्ण भारत के इतिहास में इकलौता है। समारोह को संबोधित करते हुए मंडल अध्यक्ष बस्ती सत्यानंद सिंह हाड़ा ने कहा कि महाराणा प्रताप की पुण्य तिथि पर आज समाज की एकजुटता पर मुझे गर्व हो रहा है। समारोह को धर्मेंद्र सिंह ने भी संबोधित किया। बार के पूर्व अध्यक्ष अखण्ड प्रताप सिंह ने कहा कि प्रभु श्री राम तथा महाराणा प्रताप की मूर्ति सिद्धार्थनगर मुख्यालय पर स्थापित किया जाय।

सभा में रत्नेश सिंह प्रिंस, हरेंद्र बहादुर सिंह महामंत्री, राकेश कुमार सिंह, जय प्रकाश सिंह, कर्ण सिंह, कृष्णपाल सिंह, सुधीर सिंह बघेल, ब्लॉक प्रमुख आशीष सिंह, विनोद सिंह, अरविंद सिंह, वीरबहादुर सिंह, विनोद सिंह, धीरेंद्र सिंह, महेंद्र बहादुर सिंह, अमरेंद्र सिंह, राजन सिंह, संजय सिंह, सुरेंद्र सिंह, ओमप्रकाश सिंह, उपेंद्र प्रताप सिंह, धीरेंद्र, सूर्यनाथ सिंह आदि की उपस्थिति रही। समारोह की अध्यक्षता अखिल भारतीय महासभा के जिला अध्यक्ष भूपनारायण सिंह ने किया। संचालन महामंत्री हरेंद्र बहादुर सिंह ने किया।

Leave a Reply