महेश के नेतृत्व में चक्का जाम, पांच दिन बाद भी नहीं है बैंक में नया नोट
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। पिछले पांच दिनों से भारतीय स्टेट बैंक की लोटन बाजार के शाखा में नये नोट न पहंचने के कारण लेन देन नही हो पा रहा है। जिसके कारण क्षेत्र के किसानों व व्यापारियों को रोजमर्रा की जरुरतों के लिये परेशान होना पड़ रहा है। समस्या से दुखी व गंस्साये उपभेक्ताओं ने शनिवार को बैंक के सामने जिला पंचायत सदस्य महेश कन्नौजिय के नेतृत्व में चक्का जाम कर दिया।
बताया जाता है कि सुबह सुबह सैकड़ों उपभोक्ता लाइन लगाकर खड़े थे। बैंक खुलने के कुछ देर बाद बैंक मैनेजर द्वारा उपभोक्ताओं को बताया गया कि आज भी पैसा नही है। जिस पर उपभोक्ताओं की पीड़ा और गुस्सा भड़क गयी और बैंक के सामने ही लोटन से कोल्हुई बाजार की सड़क पर धरना प्रदर्शन करने लगे।
चक्का जाम की अगुवाई करते हुए जिला पंचायत सदस्य महेश कन्नौजिया ने कहा कि भाजपा सरकार गरीब किसान विरोधी है जब से इनकी सरकार बनी है तब से मंहगाई सहित कई मुसीबतें बढ़ गयी है। अब इनके द्वारा अचानक नोट बंद कर और मुसीबत दे दिया गया है। जनता आने वाले चुनाव में इसका जवाब जरुर देगी।
चक्का जाम के दौरान अनिल जायसवाल, विजय, माल्ती, संजय गुप्ता, शैलेश, सुकई, विनोद, राम सुफल, जमीर अहमद, बबलू जायसवाल, विक्रम साहनी, अमरनाथ, मोतीलाल, विषुनू, मो0 हासिम, आसिया खातून, गोविंद, नगमा, हरीराम, पूजा, सलेहा खातून, मंगरु सहित सैकड़ लोग मौजूद रहे।