मैरुण्ड गाँव के महिलाओं को डिग्निटी किट का वितरित

October 14, 2022 5:36 PM0 commentsViews: 323
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। नौगढ़ (सदर) तहसील के राजस्व ग्राम धौरीकुइयां के गुदराही एवं भलुहा में  लगभग ढाई सौ से अधिक महिलाओं एवं किशोरियों को सदर विधायक श्यामधनी राही एवं तहसीलदार सदर रामऋषि रमन के द्वारा डिग्निटी किट वितरित किया गया।

किट में ढक्कन सहित बाल्टी, मग्गा, साबुन, डिस्पोजल बैग, तौलिया, सूती कपड़ा आदि सामग्री शामिल है। पशुपालन विभाग द्वारा भी ग्राम गुदराही में गाय, भैस, बकरियों के लिए भी दवा का वितरण किया गया। इस अवसर पर पशुधन प्रसार अधिकारी अरूण प्रजापति, राजस्व निरीक्षक शीतल प्रसाद द्विवेदी, लेखपाल विमल किशोर यादव, राजन चौधरी, अखिलेश चौधरी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply