महिला कांग्रेस कमेटी ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
आकाश कुमार
सिद्धार्थनगर। नोटबंदी समेत जिले की 17 समस्याओं से सम्बन्धित ज्ञापन जिला महिला कांग्रेस कमेटी ने जिलाधिकारी को सौंप कर उनके निदान की मांग की है।
सोमवार को महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष रंजना मिश्रा के अगुवाई में कांग्रेसियों ने जिलाधिकारी से भेट कर उन्हें समस्याओं से समबन्धित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि नोटबंदी से आम जनमानस बुरी तरह तबाह है। किसानों को खाद, बीज नहीं मिल पा रहा है।
नोटबंदी के कारण कई लोगों की आकस्मिक मौत हो चुकी है। उन्हें सरकार की तरफ से मुआवजा दिया जाना चाहिए। नहरों में पानी की व्यवस्था होनी चाहिए। जिला अस्पताल में महिला डॉ. एवं विशेषज्ञों की तैनाती होनी चाहिए। कानून व्यवस्था दूरूस्त कराई जाय। जिले के समस्त सड़के खराब है उन्हे जल्द से जल्द मरम्मत कराना चाहिए।
इसके अलावा ज्ञापन में कांग्रेसियों ने कई अन्य समस्याओं को उजागर करते हुए उनके निदान की मांग की है। जिलाध्यक्ष के अलावा इस अवसर पर कलीमुन्निशा, मुबारकुन, रजनी पाठक, भानी देवी, संध्या, सरोज कन्नौजिया, निशा सिंह, सुमित्रा गौतम, प्रमिला आदि भी मौजूद रही।