महिला दिवस पर बीएसए ने छात्रा स्नेहलता को बनाया बेसिक शिक्षा अधिकारी

March 8, 2022 8:25 PM0 commentsViews: 421
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। भारत समेत पूरी दुनिया में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया। इस मौके पर महिलाओं को विशेष सम्मान और समान अधिकार को बढ़ावा देने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसी क्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने कस्तूरबा गांधी विद्यालय जोगिया की छात्रा स्नेह लता को एक दिन का सांकेतिक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बनाया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि इसका उद्देश्य महिला सशक्तिकरण की दिशा में महिलाओं को जागरूक करना है। 

 

इस दौरान नई जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी स्नेह लता ने विभाग के विभिन्न अधिकारियों और कर्मचारियों का परिचय प्राप्त करते हुए उनके कार्यों को जाना तथा उनकी समस्याओं को सुनते हुए उस पर निर्णय लिया व अधिकारियों के साथ बैठक की। साथ ही विभाग के कई जगहों पर जाकर निरीक्षण भी किया।

 

इस दौरान डीसी प्रशिक्षण सुभाष शुक्ला, डीसी समेकित शिक्षा विनोद मिश्र, अमित पांडेय, स्वपनिल श्रीवास्तव, मुकुल मिश्र, शिवपाल सिंह, हरिशंकर सिंह, अभय सिंह, अभय श्रीवास्तव,  अनिल तिवारी, अरुण त्रिपाठी, पसुपति नाथ दुबे, प्रमोद त्रिपाठी, कुमार शिवम सहित बिभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply