महिला शिक्षक संघ की बैठक में संगठन का हुआ विस्तार

October 23, 2024 10:29 PM0 commentsViews: 290
Share news

अजीत सिंह 

सिद्धार्थनगर। शिक्षिकाओं से संबंधित विभिन्न विषयों पर आपसी चर्चा हेतु उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ की एक बैठक बुधवार को शहर के एक होटल में जिला अध्यक्ष सुषमा सिंह की अध्यक्षता में हुई। शशि वंदना दुबे के संचालन में संगठन विस्तार और अंतर्जनपदीय स्थानांतरण का मुद्दा प्रमुख रहा।

बैठक में महिलाओं के लिए महीने में दो दिन का विशेष अवकाश, प्रभारी प्रधानाध्यापक का दायित्व निर्वहन करने का वेतन, महिला की तैनाती सुरक्षित व सुगम स्थल पर करने, पदोन्नति करने, चयन वेतनमान समय से देने की मांग रखी गई। इसके अलावा बांसी, जोगिया, बर्डपुर, मिठवल व नौगढ़ ब्लॉक इकाई का भी गठन हुआ। इसमें क्रमशः ऋचा अग्रवाल, प्रीति बाजपेई, उमा, श्रुति मिश्रा, सरिता गौतम निर्विरोध ब्लॉक अध्यक्ष मनोनीत हुईं।

महामंत्री पद पर पुष्पलता, सिंपल सिंह, ज्योतिकांत वर्मा, अर्चना कुलश्रेष्ठ, अनीता सैनी का मनोनयन हुआ। कोषाध्यक्ष पद पर शना परवीन, निधि त्रिपाठी, वंदना, प्रिया गुप्ता, अंजना दुबे मनोनीत हुई। संघ की अध्यक्ष सुषमा सिंह ने सभी को बधाई देते हुए पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई व संघ की रीति नीति पर कार्य करने की अपेक्षा की है। बैठक में जिला कार्यकारिणी से जिला उपाध्यक्ष मधुरानी, संगठन मंत्री उपमा मिश्रा, जिलामंत्री शिखा गुप्ता, मीडिया प्रभारी कविता शर्मा, मंजुला पांडेय शामिल हुई।

Leave a Reply