जश्ने आजादी देखने जा रहे 16 वर्षीय किशोर की वाहन दुर्घटना में मौत’

August 16, 2018 12:46 PM0 commentsViews: 393
Share news

 

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। डूमरियागंज तहसील क्षेत्र में टाटा मैजिक की टक्कर से १६ वर्षीय नौजवान की मौत हो गई है।घटना 15 अगस्त की सुबह आठ बजे की है। मृत किशोर का नाम नदीम ह पुत्र फुल्लर बताया जाता है। वह खरगौला गांव का निवासी था।

बताया जाता है कि नदीम सुबह गांव से बैदौला स्वाधानता दिवस का जश्न देखने आया था। अभी वह बैदौला चौराहा क्रास कर रहा था कि सामने से आती हुई एक तेज रफ्तार टाटा मैजिक ने उसे टक्क्र मार दी। जिजसे उसकी मौत हो गई।

इस घटना के बाद चौराहे पर स्वाधीनता दिवस का जोशीला माहौल शोक में बदल गया। इस घटना के बाद उसके गांव में भी शोक छा गया है।इस तरह एक बालक जो देश के शहीदों की की बीरगाथा सुनने निकला था,खुद ही शहीद हो गया।

 

 

 

Leave a Reply