छप्पर के मकान में लगी आग, पैंसठ हजार नकदी सहित कपड़े व गेहूं हुआ खाक

February 19, 2018 5:09 PM0 commentsViews: 425
Share news

निजाम अंसारी

शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर। रविवार की रात शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम जम्हिरिया टोला,पहड़वन डिहवा में चिनगुद पुत्र स्व० रामफल के छप्पर के आवासीय मकान में अग्यात कारणों से आग लग गई। आह लगने से पीड़ित को नकदी सहित अन्य कई सामानों का नुकसान उठाना पड़ा है।

पीड़ित चिनगुद के अनुसार मकान में रखा चावल, गेंहू, कपड़े समेत 65 हजार रूपया भी जलकर खाक हो गया। चिनगुद ने बताया कि छप्पर के मकान से सटे जमीन पर पक्का मकान बन रहा है। दीवार का काम पूरा हो गया है।

मकान का छत लगाने के लिए मेहनत-मजदूरी कर कई वर्षों से पैसा इकट्ठा किया था। घर में लगी आग ने एक पल में पूरे परिवार के सपनों को भस्म कर दिया। समाचार लिखे जाने तक मौके पर कोई जिम्मेदार नहीं पहुंचा था।

Leave a Reply