बिजली कटौती से तंग आकर 12 साल के बच्चे ने बना डाला रोबोट
नजीर मलिक
आवश्यकता आविष्कार की जननी है। 12 साल के आनंद ने बिजली कटौती से तंग आकर एक ऐसा रोबोट बना डाला, जो बिजली की रौशनी तो देता है, साथ ही बोलता भी है।
सिद्धार्थनगर पावर स्टेशन के पास थरौली ग्राम के रहने वाले चंद्रभूषण द्धिवेदी का यह होनहार पुत्र कक्षा 6 का छात्र है। उसके बनाये रोबोट में एक फैन व एलइडी बल्ब भी लगा है, जो थोड़ी सी रौशनी और हवा देता है। साथ ही समय बताने के लिए घड़ी का काम भी करता है।
आनंद के मुताबिक इसे वही चला सकता सकता है, जिसे पासवर्ड की जानकारी हो। आनंद का कहना है कि शहर में भीषण बिजली कटौती के चलते उसका ध्यान इस विकल्प पर गया और महीनों की मेहनत केू बाद रोबोट बना कर ही दम लिया। रोबोट बैट्री से चलता है।
आनंनद ने बताया कि जल्द ही वह इसका बड़ा वर्जन बनायेगा ताकि कम से कम पूरे परिवार के लिए बिजली का इंतजाम हो सके। इस पर अनुमान के हिसाब से पांच हजार का खर्च आयेगा। जिसमें बैट्री की जगह डायनेमो सिस्टम होगा। इससे बैट्री का खर्च बच जायेगा। आनंद की इस सफलता पर उसके मित्र कुनाल गुप्ता, नीरज वरुन आदि ने बधाई दी है।