मलेरिया अफसर नहीं मान रहे सीएमओ का आदेश

September 9, 2015 5:08 PM0 commentsViews: 144
Share news

संजीव श्रीवास्तव333333333333333

सिद्धार्थनगर में तैनात मलेरिया अफसर सीएमओ का आदेश नहीं मान रहे हैं, इससे छोटे-छोटे प्रकरण हल नहीं हो पा रहे है। ताजा प्रकरण फील्ड वर्कर के पद तैनाती का है, जिसमें सीएमओ ने कम से कम तीन बार जिला मलेरिया अफसर को पत्र लिखा, मगर इसका निस्तारण अभी तक नहीं हो पाया है।

27 अगस्त को लिखे पत्र में तत्कालीन सीएमओ डा वी के गुप्ता ने उच्च न्यायालय द्वारा जारी आदेश का हवाला देते हुए कहा है कि ग्राम गौहनिया निवासी शिवसागर दूबे को राष्ट्रीय मलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत फील्ड वर्कर पद पर तात्कालिक प्रभाव से नियुक्त किया जाता है।

बकौल शिवसागर दूबे इस पत्र पर जब वह ज्वाइन करने मलेरिया अधिकारी कार्यालय में पहंुचे, तो उन्हें अफसर ने रोक दिया और कहा कि इस मामले में वह अपने उच्चाधिकारियों से दिशा निर्देश के बाद ही कुछ करेंगे। चार सितम्बर को प्रभारी सीएमओ डा सतीश कुमार ने भी एक पत्र जिला मलेरिया अधिकारी को भेजा, मगर इस पत्र पर 9 सितम्बर तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

इस सिलसिले में जिला मलेरिया अफसर टी एन चौधरी का कहना है कि शिवसागर के मामले वह अपने उच्चाधिकारियों से निर्देश मांग चुके हैं, वहां से निर्देश मिलने के बाद ही वह कुछ कर पायेंगे। यहां बताते चले कि जिला मलेरिया अधिकारी सीएमओ के अधीन कार्य करते हैं, मग रवह अपने उच्चाधिकारी का आदेश हीं नहीं मान रहे हैं।

Leave a Reply