ट्रेन से गिर कर अज्ञात व्यक्ति की मौत
निज़ाम अंसारी
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर। आज सुबह गोंडा से गोरखपुर जाने वाली डेमो ट्रेन से गिर कर एक व्यक्ति की मौत हो गयी। उसकी लाश रेलवे ट्रैक के किनारे मिली। लोगो ने लाश को देख कर एक सौ आठ और सौ नम्बर पर सूचना दी |मौके पर पहुँची। पुलिश ने लाश का पञ्च नामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया | 32 साल के मृतक की पहिचान नही हो सकी है।
प्राप्त सूचना के अनुसार आज सुबह गोंडा से गोरखपुर जाने वाली डेमु ट्रेन परसा से चली, वह महथा स्टेशन के पास पहुंचने ही वाली थी, की अचानक वो व्यक्ति खड़कूइयाँ गांव के सामने ट्रेन से नीचे गिर पड़ा। उसे गिरता देखकर लोग तुरंत उसकी और दौड़े।किसी ने
खड्कूइयां नानकार के ग्राम प्रधान मोहम्मद मोबस्सिर खान को फोन से सूचना दी।
ग्राम प्रधान मोहम्मद मोबस्सिर खान सूचना पाते ही ही घटना स्थल पर पहुँच गए और सुबह करीब आठ बजे एक सौ आठ और सौ नम्बर पर सूचना दी मौके पर
पहुँची पुलिश ने उसे तुरंत सामुदायिक स्वास्थ केंद्र शोहरतगढ़ पहुंचाया, जहाँ डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया | पुलिश ने लाश का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। लाश की पहचान अभी नहीं हो पाई है