भांजे को बाढ़ से बचाने निकले मामा की डूब कर मौत

August 20, 2017 7:05 AM0 commentsViews: 781
Share news

अजीत सिंह 

सिद्धार्थनगर। अपने भांजे के सैलाब में फंसे होने की खबर सुन कर मामा उसे बचाने निकला तो खुद ही डूब गया। घटना जोगिया क्षेत्र की है। मृतक का नाम जगदीश है। उसकी उम्र 58 वर्ष है।

बताया जाता है कि जोगिया ब्लॉक क्षेत्र के देवरा बाजार गांव निवासी जगदीश मिश्र (58) की छोटी बहन की शादी इसी इलाके में पोखभिटवा ग्राम पंचायत के मंगतापुर गांव में हुई थी। दोनों गांवों के बीच की दूरी दो किमी है।खब्र्र है कि बूढ़ी राप्ती के उफान से मंगतापुर गांव पूरी तरह से घिर गया है। ये जानकारी शुक्रवार को पाकर उसी शाम जगदीश पानी में घस कर मंगतापुर चल पड़ा।
परिजनों के मुताबिक मंगतापुर पहुँचने से पहले ही रास्ते में जगदीश डूब गया। शनिवार की सुबह उनकी लाश गांव के बाहर पानी में तैरती हुई मिली। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद से परिवारीजनों का रो-रोकर हाल बेहाल है।

Leave a Reply