निस्वार्थ भाव से कम्बल वितरण कर रेस्तरां मालिक ने लूटी गरीबों की दुआएं
नजीर मलिक
सिद्धार्थनगर। सियासी लाभ या अन्य किसी स्वार्थ से परे हट कर गरीबों की मदद करना अलग बात है। भयापक ठंड में जब गरीब सर्दी से बेहाल है सिद्धार्थनगर के में दिल्ली चाट कार्नर नामक रेस्तरां चलाने वाले अब्दुल मन्नान ने दो सौ गरीबों को कंबल बांट कर इंसानी फर्ज अदा किया। उनके इस कार्य की क्षेत्र में काफी सराहना हो रही है। उन्हें गरीबों की दुआएं मिल रही हैं। इसके अलावा मिश्रौलिया थाने में चौकीदारों को कॅबल वितरण कर सांसद पाल ने भी अपने कम्बल वितरण कर परम्परा कायम रखी।
प्राप्त विवरण के अनुसार बृहस्पतिवार को दिल्ली चाट कॉर्नर के मालिक अब्दुल मन्नान द्वारा विधानसभा क्षेत्र कपिलवस्तु के ग्राम कोल्हुआ ढाला में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें अतिथि के रुप में ग्राम प्रधान महरिया जगदीश जसवाल जिला पंचायत सदस्य उमर खां , सभासद सनवर ,जिला मीडिया प्रभारी अपना दल एस शेषमणि प्रजापति सुरेंद्र यादव उमेश यादव और संयोजक शमशाद अहमद मौजूद रहे। दूरदराज से आए तमाम लोगों ने ने फूल मालाओं के साथ अब्दुल मन्नान का स्वागत किया गया कार्यक्रम में 13 गांव के 200 व्यक्तियों को कंबल वितरण किया गया।
इस अवसर पर अब्दुल मन्नान ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को ऐसे कार्य करना चाहिए। हम जब तक रहेंगे तब तक समाज की ऐसी सेवा करते रहेंगे। हमारे लायक जो भी बन पड़ेगा दीन दुखियों गरीबों का मदद करते रहेंगे। इस अवसर पर इस्माइल नीलू, नूरुल खां, समीउल्लाह सिंगूर, जावेद खान, मौलाना मेहंदी हसन, हाजी मोहम्मद हनीफ, मौलाना मोहम्मद रफीक, मौलाना अब्दुल समी, लालमति रामरति, नूरजहां, तहसील ऊन, सूर्य मति अतुल कुमार शिव पूजन बरसाती पूर्णमासी राधेश्याम दीनानाथ खेदु बेचैन निजामुद्दीन राजमान साजिदा इस लावती गुलाम हुसैन सोगरा हरी राम जय राम मूर्ति गणेश रामाश्रय दयाशंकर श्रीपत मूरत सीताराम उम्मत श्रीमती आदि हजारों लोग मौजूद रहे ।
सांसद पाल ने चौकीदारों को बांटा कम्बल
अमित श्रीवास्तव
मिश्रौलिया, सिद्धार्थनगर। स्थानीय थाना परिसर में चौकीदारों को सांसद जगदम्बिका पाल ने कम्बल वितरित किया।सांसद ने थाने के 150चौकीदारों में कम्बल वितरित किया।सांसद पाल ने थाना क्षेत्र के गैसडा कुटी पर चौपाल लगाकर गरीबो में भी कम्बल वितरित किया।
इस मौके पर सांसद पाल ने कहा कि ठण्ढक में कम्बल वितरण करके उन्हें सकून की अनुभूति होती है उन्होंने कहा कि गाँव के प्रहरी चौकीदार है जो सुरक्षा में अहम भूमिका निभाते हैं। इस दौरान सी.ओ. इटवा श्रीयश त्रिपाठी,थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, उपनिरीक्षक रमेश यादव,शिव नारायण सिंह,सुनील यादव,हरेन्द्र राय चौकी इंचार्ज चेतिया, गुलाब चन्द्र यादव,विकास सिंह,विनोद कुमार,एस.के.सरोज, शत्रुहन मद्देशिया, सहित मनोज बाबा, सूर्यप्रकाश सिंह, अखिलेश मौर्या, राजू प्रसाद,भोला यादव, बाल जी मिश्रा, राम मिलन निषाद, हरिलाल,बालमुकुंद पान्डेय, तिलकधारी, इरशाद अहमद, अखण्ड पाल,गंगा सागर निषाद, शैलेन्द्र नाथ त्रिपाठी, देवेन्द्र मिश्र, अनूप पान्डेय, उदभव बाबा आदि लोग मौजूद रहे। बताते चलें कि सांसद पाल दशकों से जाड़े के मौसम में बडे़ पैमाने पर कम्बल वितरण करते रहे हैं।