शासऩ- प्रशासन की जिम्मेदारी है कि किसानों के लिए काम करें- आबकारी मंत्री

May 25, 2017 5:36 PM0 commentsViews: 327
Share news

अजीत सिंह

dddd

सिद्धार्थनगर। आपय लोगन सरकार बनउलै बांटी। यहीं से किसानन के उत्थान करे कै भी सरकारन के जिम्मेदारी बाय। किसानों की नियति ही है वह किसी तरह से किसानी करें। सबसे पहले किसानों को सही बीज सही समय पर दिये जाने की जिम्मेदारी कृषि विभाग की है। इस लिए विभाग अपनी जिम्मेदारी सही ढंग से निर्वहन करे, तब ही किसानों का कुछ भला हो सकेगा। किसान भाई भी अपने खेती बारी को वैज्ञानिक ढंग से करे, तभी वह ज्यादा से ज्यादा अनाज उगा पायेंगे और आमदनी भी बढ़ेगी।

उक्त बातें मद्य निषेध एवं आबकारी मंत्री राजकुमार जय प्रताप सिंह ने कहीं। वह गुरूवार को लोहिया कला भवन में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष मानये जाने के उपलक्ष्य में आयोजित अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी के उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यही किसान देश के अन्नदाता हैं। इसीलिए हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है कि इनके उत्थान और विकास के लिए मिलकर कार्य करे।

कार्यक्रम को सांसद जगदम्बिका पाल ने संबोधित करते हुए कहा कि आजादी के बाद यह पहली गोष्ठी है कि जहां किसानों से लेकर उनसे संबन्धित विभागाध्यक्ष भी मौजूद है। इससे किसानों की समस्याओं व उनके निस्तारण में आसानी होगी। उन्होंने कहा कि इस गोष्ठी की सार्थकता तब है जब किसानों की स्थिति के लिए उत्पादन व उत्पादकता के साथ ही उनकी कीमत निर्धारण की बात हों।

इस दौरान इटवा विधायक डा. सतीषचंद्र द्विवेदी ने कहा कि पार्टी जिस विचारधारा पर चल रही उसके प्रेरणता पंडित दीनदयाल उपाध्याय ही है। अंत्योदय की अवधारणा उन्ही की थी। क्यांेकि उनका मानना था कि किसान किसी जाति वर्ग का नहीं होता है। सदर विधायक श्यामधनी राही ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा चलाये जा रहे किसान उपयोगी जन कल्याणकारी योजनाओं से किसानों को जितना फायदा होगा उतना अब तक के किसी सरकार में नहीं होगा।

कार्यक्रम को विधायक अमर सिंह जिलाधिकारी कुणाल सिल्कू, अपर जिलाधिकारी बाबूराम, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. राजेंद्र कपूर, जिला विकास अधिकारी सुदामा प्रसाद, उक्त कृषि निदेशक डा. राजीव कुमार आदि ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर जिला कृषि अधिकारी एसएन चौधरी, जिला भूमि संरक्षण अधिकारी डा. सुरेश सिंह यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक सोमारू प्रधान, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी महेन्द्र प्रताप, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी नसीम अहमद, जिला समाज कल्याण अधिकारी विपिन कुमार यादव, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी संजय नाथ तिवारी, अधिअभि विद्युत घनश्याम मिश्र, जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी जितेन्द्र यादव, अग्रणी बैंक प्रबन्धक कल्पनाथ, जिला दिव्यांग कल्याण अधिकारी मीनू सिंह, सहायक निदेशक बचत ओम प्रकाश सोनकर, कृषि वैज्ञानिक एसके तोमर, समस्त खंड विकास अधिकारी तथा अन्य जनपद स्तरीय अधिकारियो की उपस्थिति रही।

Leave a Reply