नासिक से चुराई गई कार मेकेनिक के गैराज से बरामद, मुलजिम घटना के बाद से फरार

October 21, 2015 8:09 AM0 commentsViews: 214
Share news

नजीर मलिक

sweft
नासिक से चार महीने पहले चुराई गई कार को शोहरतगढ़ पुलिस ने बरामद कर लिया है, लेकिन इस खबर के बाद कार का कथित मालिक फरार हो गया है। वह टाउन के करीब के धनौरा गांव का बताया जाता है।

शोहरतगढ़ पुलिस को कल खबर मिली कि शोहरतगढ़ टाउन के चेतिया तिरहे के पास मेकेनिक के गैराज में एक मारुति स्विफृट कार बनने के लिए आई है। कार संदिग्ध है। वह किसी एक्सीडेंट में क्षतिग्रस्त लग रही हैं।

खबर पाकर एसओ सुरेंन्द्र शर्मा की अगुआई में पुलिस टीम गैराज पर पहुंची। इसे वहां एक क्षतिग्रस्त कार मिली। पूछने पर पता चला कि उस कार को धनौरा गांव का खुर्शीद बनने के लिए दे गया है।

पुलिस ने कार के नम्बर एमएच 15 बीएस 9924 के आधार पर खोजबीन की तो वह नासिक की निकली। पुलिस ने नासिक पुलिस से सम्पर्क किया, तो वह पता चला कि उस कार को चार माह पहले चुराया गया था। इसका मुकदमा भी वहां दर्ज है।

इस सूचना के बाद पुलिस ने धनौरा गांव में दबिश दी, मगर पता चला कि उसे मेकेनेकि के पास ले जाने वाला खुर्शीद गांव से फरार हो गया है। वह पिछले कई महीनों से इस कार को चला रहा था।

एसओ सुरेंन्द्र शर्मा के मुताबिक खुर्शीद के खिलाफ कार चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मुलजिम की तलाश की जा रही है।

Leave a Reply