सावधानः बिना मास्क घूमने वाले 104 लोगों से वसूला गया अठारह हजार जुर्माना

September 6, 2020 1:51 PM0 commentsViews: 782
Share news

निज़ाम अंसारी

शोहरतगढ़ में मास्क का इस्तेमाल न करने वालों की जांच करते एसडीएम व एसओ

 शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर। कोरोना वायरस लगातार लोगों को अपनी चपेट में लेता जा रहा है, मगर आम जनता इससे बचाव के नियमों को अपनाने के बजाए उसका का लगातार उल्लंघन कर रही है। इस दिशा में उनकी लापरवाहियां बढ़ती ही जा रही हैं। जबकि कोरोना वायरस से बचाव का बेहतरीन तरीका लोगों से 6 फिट की दूरी और किसी से बातचीत करते समय मुंह ढका  होना चाहिए, मगर ऐसा हो नहीं रहा। यह देख शोहरतगढ़ तहसील क्षेत्र में उपजिलाधिकारी अनिल कुमार रस्तोगी और सी ओ धर्मेंद्र सचान के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मास्क लगाने वाले 104 लोगों  से कुल 17900 जुर्माना वसूल किया तथा सदा मास्क के इस्तेमाल की हिदायत भी दी।

 उपजिलाधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि शोहरतगढ़ में 19 लोगों से 4200 रुपये,शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र में 24 लोगों से 3400 रुपये,चिल्हिया थाना क्षेत्र में 44 लोगों से 5750 रुपए,ढेबरुआ थाना क्षेत्र में 17 लोगों से 4550 रुपये समेत कुल 17900 रुपये जुर्माना वसूल किया गया।उपजिलाधिकारी ने चेतावनी देते हुए कहा कि बिना मास्क के  कोई मिलता है तो उसके विरुद्ध महामारी अधिनियम 169,170 व सीआरपीसी की धारा 188 के तहत जुर्माना और जेल भेजने की कार्यवाही की जाएगी।इस दौरान थानाध्यक्ष राम आशीष यादव मय फोर्स मौजूद रहे।

Leave a Reply