बलरामपुर: सगी बहनों के साथ सामूहिक बलात्कार, सभी आरोपी बेखौफ घूम रहे

August 28, 2017 7:20 PM0 commentsViews: 772
Share news

ओजैर खान

बलरामपुर। पचपेड़वा थाने के सेमरहना गांव की सगी बहनों का अपहरण कर उनके साथ एक पखवारे तक ब्लातकार का मामला सामने आया है। इस बारे में पुलिस की शिथिलता और चुन्नी को लेकर पुलिस प्रशासन में तमाम सवाल खड़े हो रहे हैं।

बताया जाता है कि पखवारा पूर्व दोनों बहनों को क्षेत्र के तीन युवकों ने मिल कर अपहरण का लिया। तरनों उन्हें लेकर किसी अज्ञात स्थान पर ले गये। आरोप है कि तीनों ने उनसे लगातार 12 दिनों तक सामूहिक बलात्कार किया और उसके बाद दोनों बहनों की आंख में पट्टी बांध कर उनके गांव के पास लाकर छोड़ दिये। दोनों बहनों ने जब घर पर आप बीती सुनाई तो सबके रोंगटे खड़े हो गये।

बहरहाल दोनों बहनों के साथ हुई दरिंदगी की तहरीर थाने को दी गई। लेकिन तीनों युवक धड़ल्ले से घूम रहे हैं और पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। यही नहीं पीड़िता के घर के लोगों ने एसपी से भी मुलाकात कर अपनी व्यथा कही। इसके बावजूद पीड़ितों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। पीड़िता के पिता का कहना है अब लोग उसकी हत्या की भी धमकी दे रहे, मगर सुनवाई नहीं हो रही है।

Leave a Reply