स्कूली फंक्शन में कवि का संकल्प-‘अब न बंटने देंगे हिन्दुस्तान हम सब एक हैं’

April 3, 2018 2:53 PM0 commentsViews: 346
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। एक शाम कौमी एकता के नाम एम. ए. एस. पब्लिक स्कूल रमवापुर खास में क्रोनी हेल्पलाइन के साझा बैनर तले विशाल  कवि सम्मेलन व मुशायरे का आयोजन किया गया  जिसकी अध्यक्षता जर्मनी में भारतीय चिकित्सक डॉक्टर अब्दुल हकीम खान साहब ने की। इसके अलावा मुख्य अतिथि के रूप में समाज वादी पार्टी के सशक्त हस्ताक्षर उग्रसेन प्रताप सिंह और विशिष्ट अतिथि  अमेरिकी मेहमान खान ए हलीम सहित पूर्व सदस्य राज्य महिला आयोग श्रीमती इंद्रासना त्रिपाठी जी व बांसी नगरपालिका की पूर्व चेयरपर्सन श्रीमती चमन आरा रहीं। 

देर रात रात तक चले कार्यक्रम में तमाम कवि व शायरों ने अपनी रचना प्रस्तुत की और लोगों की तालिया हासिल की। युवा कवि  सिद्धार्थ गौतम ने अपनी रचना.में कहा—..

परिंदा हूं यह फितरत है मेरी उड़ना नहीं जाता,

ज़मी पर आ तो जाता हूं मगर ठहरा नहीं जाता।

इसके बाद संघशील झलक ने अनी बारी में अपनी साहित्यिक झलक पेश की—…

तेरे चेहरे की वीरानियां देखी नहीं जाती,

मुझसे तेरी तन्हाइयां देखी नहीं जाती।

इसी क्रम हमदम सीवानी की रचना यों रही— ..

बस एक मुलाकात में क्या दिल तुम्हें दे दें,

यह दिल है मेरा दिल तेरी जागीर नहीं है।

पंकज सिद्धार्थ ने अपने अंदाज में बयान किया कि—…

 हम इसी मिट्टी के हैं सन्तान हम सब एक हैं

अब न बंटने देंगे हिन्दुस्तान हम सब एक हैं।

संचालक डा. जावेद कमाल. की बानगी—

मैं अपने दिल के ज़ख्मों का बयां कुछ ऐसे करता हूं,

ग़ज़ल कहता हूं हिन्दी में गीत उर्दू में लिखता हूं।

सुम्बुल हाशमी ने अखिर में पढ़ा—-…

दुश्मनी अपनी ज़मीं से मेरे भाई छोड़ दो,

तुम वतन की शान व जाँ हो बेवफाई छोड़ दो।

इससे पूर्व स्कूल बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया तथा छात्र छात्रोंओ ने शानदार प्रस्तुति दी। जिसमे हिमानी, सन्ध्या, प्रिया, रागनी, अंजली, मोनिका, खुशबू, शामा, आबिद, विजय, अबुर्रह्मान, तबस्सुम, नेहा व साहिब सहित अन्य ने मनमोहक प्रस्तुति किया। हेल्पलाइन के बैनर तले एक जानी मानी अज़ीम शख्सियत जर्मनी में भारतीय  चिकित्सक अब्दुल हक़ीम खान साहब,  लोहिया इंस्टिच्यूट के डॉ. अफ़रोज़ खान साहब, साहित्यकार जीएच क़ादिर साहब, सहित आशीष महजीदिया, सामाजिक कार्यकर्ता अब्दुल नईम खान, पत्रकार नजीर मालिक, अधिवक्ता तनु आबदीन आब्दीन, बैंक  मैनेजर सिराज अहमद साहब , रचनाकार नियाज़ कपिलवस्तुवी सहित अन्य की सम्मानित किया गया

इस दौरान मुस्लिम हायर सेकंडरी के प्रबंधक नैय्यर कमाल, सभासद धनन्जय सहाय, प्रधान सुनील यादव, प्रधान अब्दुल कादिर, महिबुल्लाह, शिवकरन मास्टर, हबीबुल्लाह मास्टर, जुबैर अहमद, अबुल कलाम आजाद, अनस आब्दीन, ताहिर अहमद, अबु बकर ,मुकेश पाण्डेय आदि उपस्थित रहे। अंत में स्कूल की प्रिसिपल शमा खान और आयोजक खुर्शीद खान ने सभी का आभार व्यक्त किया।

 

Leave a Reply