पांच साल में विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद की सम्पत्ति 60 लाख से बढ़ कर 2 करोड़ से अधिक हो गई

February 6, 2017 11:49 AM0 commentsViews: 1540
Share news

नजीर मलिक

mulayam

“ यूपी असेम्बली के स्पीकर माता प्रसाद पांडेय की सम्पत्ति में पिछले पाच साल में 1 करोड़ 55 लाख का इजाफा हुआ है। पिछले चुनाव के समय उनकी कुल सम्पत्ति 60 लाख थी, जो पांच सालों में बढ़ कर 2 करोड़ 15 लाख हो गई है। वह सिद्धार्थनगर जिले के इटवा विधानसभा सीट से सपा के उम्मीदवार हैं।”

2012 से 2015 तक का आर्थिक बदलाव

सूबे के विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय ने वर्ष 2012 में प्रस्तुत हलफनामे में 10 लाख रुपये की चल और 50 लाख रुपये की अचल संपत्ति का जिक्र किया था। इस बार दाखिल शपथ पत्र में 96 लाख रुपये से अधिक की चल संपत्ति उनके पास हो चुकी है। अचल संपत्ति भी 1.18 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है। इस अवधि में उनकी पत्नी और उनके आश्रितों की संपत्ति भी बेतहाशा वृद्धि हुई है। पत्नी के नाम बलरामपुर में बाग खरीदा तो पुत्र और पुत्रवधु के हिस्से में जमीन-जायदाद आई है।
माता प्रसाद पांडेय के शपथ पत्र के अनुसार वर्ष 2012 में उनके पास 25 हजार रुपये नकद, बैंक खाते में 8.94 लाख जमा, 315 बोर रायफल, एक टै्रक्टर था। इसकी कुल कीमत 10.52 लाख रुपये दर्शाई थी। अचल संपत्ति के रूप में 4.924 एकड़ कृषि, 3720 वर्ग फीट गैर कृषि भूमि, पिरैला में 8000 वर्ग फीट का पुश्तैनी आवास है। इसकी कुल कीमत 50 लाख थी। उन पर 5.63 लाख का कर्ज भी था।

इसके अलावा पत्नी सूर्यमती पांडेय के पास 6 लाख, पुत्र सौरभ के पास 13.50 लाख व सीमा पांडेय के पास 8 लाख की अचल संपत्ति थी। वहीं इस बार दाखिल शपथ पत्र में उन्होंने 45 हजार रुपये नकदी दर्शाई है। पत्नी के पास 8 हजार रुपये कैश हैं। माता प्रसाद के तीन बैंक खातों में 41.42 लाख रुपये जमा हैं, जबकि एसबीआई सचिवालय शाखा में 12 लाख का फिक्स डिपाजिट जमा है। पत्नी के पास 125 ग्राम सोना और पुत्रवधु के पास 60 ग्राम सोना मौजूद है।

अचल संपत्ति के रूप में पिरैला व सिसई में पैतृक कृषि भूमि के अलावा वृंदावन विनीत खंड में 72 लाख रुपये का फ्लैट, पिरैला में 4 लाख का आवास और रायफल है।वहीं पत्नी के नामपर बलरामपुर के डुमरी व गनवरिया में सवा चार लाख रुपये से खरीदा गया बाग, इटवा में 15 लाख का आवास है। पुत्र सौरभ के नाम पर 26.36 लाख की संपत्ति है। उन्होंने अपनी आजीविका का साधन कृषि दर्शाया है।

 

Leave a Reply