प्रमुखी चुनाव: गुंडागर्दी से चुनाव जीतना चाहती है बीजेपी, पूर्व विस अध्यक्ष माता पांडेय से हाथापाई

July 8, 2021 9:29 PM0 commentsViews: 1299
Share news

माता प्रसाद के आवास पर जुटे सपा के विजय पासवान, उग्रसेन सिंह, चिनकू यादव, जमील सिद्दीकी, रामनरेश उपाध्याय सहित हजरों कार्यकर्ता नजर आए गुस्से में।

अजीत सिंह

माता प्रसाद पांडे ले आवास पर सपा नेता उग्रसेन सिंह, चिनकू एफव, जमील सिद्दीकी व प्रवक्ता विजय यादव

सिद्धार्थनगर। ब्लाक प्रमुख चुनाव में प्रशासन के इसारे पर गुंडागर्दी करके ब्लाक प्रमुखी हथियाना चाह रहे हैं भाजपाई। यह नंगा नाच मुख्यमंत्री और उनके एक मंत्री के सह पर हो रहा हैं। जिससे उनका साख मोदी शाह की नजर में ठीक हो जाए। मगर सूबे की जनता भाजपा सरकार को हटाने का मन बना चुकी है। जिस तरह इटवा ब्लॉक प्रमुख चुनाव में पूर्व विधान सभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय को धक्का देकर हाथ से पर्चा खींच कर फाड़ देना उदाहरण है। यह बांते समाजवादी पार्टी के जिला प्रवक्ता विजय यादव ने कहीं। घटना के विरोध में पूर्व विधायक विजय पासवान ने समर्थकों के साथ इटवा चौराहे पर प्रदर्शन और नारेबाजी की।

पर्चा छिनैती के दौरान धक्का मुक्की के बीच पूर्व विस अध्यक्ष माता प्रसाद पांडे

बताया जाता है कि इटवा ब्लाक प्रमुख के चुनाव के लिए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय अपनी पत्नी और बहू के नाम से दो पर्चा खरीदा था। जैसे ही वो पर्चा दाखिल करने के लिए गए तो वहां मौजूद भाजपा प्रत्याशी के प्रतिनिधि राम कृपाल मौर्य और उनके साथियों ने श्री पांडे के हाथ से पर्चा छीन लिया और हाथापाई कर पर्चा लेकर भाग गए और फाड़ दिया। श्री पांडे के चार पहिया वाहन को भी छतिग्रस्त कर दिया गया। इस घटना से सपा के हजारों कार्यकर्ता जुट गए और मिनटों में ही खबर जिले भर में आग की तरह फैल गई। बहरहाल श्री पांडे ने दूसरा पर्चा दाखिल कराया और अपने आवास चले गए।

सपा नेता उग्रसेन सिंह ने कहा

घटना घटने पश्चात पूर्व विस् अध्यक्ष के आवास पर पहुंचे सपा नेता उग्रसेन सिंगज ने कहा कि ब्लॉक प्रमुख चुनाव के नामांकन प्रक्रिया के दौरान बीजेपी के सर्मथक प्रत्याशियों को निर्विरोध निर्वाचन कराने के लिए पुलिस कप्तान के इसारे पर भाजपा कार्यकर्ता गुंडागर्दी कर रहे हैं। इसी कारण जगह जगह सपा के ब्लॉक प्रमुख पद के प्रत्याशियों को नामांकन नहीं करने दे रहे हैं।

चिनकू यादव भी पहुंचे कहा- हर दिन इतवार नहीं होता

डुमरियागंज के पूर्व सपा प्रत्याशी रामकुमार उर्फ चिनकू यादव ने कहा कि पुलिस एवं प्रशासन के लोग अपने कार्य शैली को सुधार नहीं किया तो आठ महीने बाद प्रशासन एवं बीजेपी के गुंडों को बख्शा नहीं जाएगा। आने वाला समय समाजवादियों का है। मेरे गांव के बाहर भाजपा के इशारे पर भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया था। लोगों को मुझसे मिलने नही दिवा जा रहा है। उन्होंने ने कहा कि हर दिन इतवार नही होता। अगले चुनाव में समाजवादी सरकार बनेगी और प्रदेश की जनता गुंडो से निजात पाएगी।

जमील सिद्दीकी भी रहे मौजूद कहा- भाजपा का वक्त पूरा

नगर पालिका परिषद सिद्धार्थनगर के पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ सपा नेता जमील सिद्दीकी ने कहा कि प्रदेश की जनता पूरी तरह से बाबा की सरकार को हटाने का मन बना चुकी है। सपा की सरकार बनने की आहट से ही मोदी सरकार ने एक झटके में एक दर्जन केंद्रीय मंत्रियो को हटा दिया है। जो मंत्री भी बनाए है वह जातियों को साधने की मंशा से किया गया है मगर उनकी यह चाल भी कामयाब नहीं होगी। प्रदेश से भाजपा सरकार का जाना तय हो गया है। प्रशासन के लोग सुधर जाए वरना सपाई सिपाही शासन एवं बीजेपी सरकार का ईंट से ईंट बजा देंगे।

Leave a Reply