October 20, 2022 1:07 PMViews: 150
आरिफ मकसूद
इटवा, सिद्धार्थनगर। तहसील क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित इमिलिया, लमुईया बसंतपुर व बड़हरा खास मिर्जापुर गांव के 1450 बाढ़ पीड़ितों को नगर पंचायत बिस्कोहर के बस अड्डा पर सपा विधायक माता प्रसाद पांडेय ने राहत किट का वितरण किया। इस मौके पर व तहसीलदार धर्मवीर भारती भी साथ रहे। बाढ़ पड़ितों के बीच माता पांडेय ने सरकार को उदासीन बताते हुए उसपे करारे प्रहार किये।
बताया जाता है कि बाढ़ प्रभावित गांव इमिलिया व उसके पुरवा में रहने वाले 578, लमुईया में 422, बसंतपुर में 350 और बड़हरा खास मिर्जापुर में 100 परिवारों में राहत किट का वितरण किया गया। इस दौरान लेखपाल अवधेश प्रताप, सच्चिदानंद मिश्र, इंद्रपाल सिंह, नवीन चौधरी, पवन कुमार, प्रमोद कुमार टंडन, विवेक पटेल, प्रधान प्रतिनिधि राघवेंद्र प्रताप सिंह, राम सुमिरन यादव, विजय प्रताप मौर्या मौजूद थे।
राहत किट में सामग्री में क्या है?
राहतकिट में 10 किलो चावल, दो किलो आटा, दो-दो किलो भूना चना व अरहर दाल, नमक, हल्दी, धनिया, मिर्चा, मोमबत्ती, माचिस, बिस्कुट, रिफाइन तेल, साबुन, गुड़ के अलावा 10 किलो आलू और लाई के पैकेट शामिल किये गये थे। इस अवसर पर माता प्रसाद पाडेंय ने कहा कि विपदा की इस घड़ी में उनके द्धारा पीड़ितों की मदद में कोई कोर कसर नहीं होने दी जाएगी।
तहसील क्षेत्र में 62 गांव संपर्क विहीन
बताते चले कि इटवा तहसील क्षेत्र में 62 गांव पानी से घिरे हैं। तहसीलदार धर्मवीर भारती ने कहा कि बाढ़ पीड़ितों को बचाने एवं उनको राहत देने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। अब तक 43 नाव और 10 स्टीमर बाढ़ग्रस्त क्षेत्र में चल रहे हैं। मंगलवार से राहत किट वितरण शुरू हुआ है। इस क्षेत्र में सैलाब से अब तक 5 मौतें हो चुकी हैं।