मतदाता जागरुकता रैली को एसडीएम ने दिखाई हरी झंडी
नीजाम अंसारी
सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ़ तहसील प्रशासन ने उप जिलाधिकारी अनिल कुमार के नेतृत्व में शिवपति इंटर कालेज से मतदाता जागरूकता रैली निकाल कर लोगों को मतदान किये जाने के प्रति जागरूक किया।
शिवपति इण्टर कालेज से मतदाता जागरूकता रैली को उप जिलाधिकारी अनिल कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मतदाता जागरूकता रैली मुख्य मार्ग के रास्ते श्रीराम जानकी मंदिर, पुलिस पिकेट, बढ़नी मार्ग से होते हुए तहसील मुख्यालय पहुंचा जहाँ से वापस उसी मार्ग से होते हुए शिवपति इण्टर कालेज पहुंच कर संपन्न हुआ।
रैली के दौरान विद्यालय के छात्र “बनो देश के भाग्यविधाता, अब जागो प्यारे मतदाता,” “घर-घर मे संदेश दो, वोट दो वोट दो”, “लोकतंत्र की है पहचान, मत, मतदाता और मतदान” आदि नारे लगाते रहे।
रैली में मुख्य रूप से तहसीलदार अरविंद कुमार, कानूनगो शौकत अली, अशोक कुमार, अजीज अहमद, सोनू, रमेश मिश्र, मिठाई लाल, संदीप कुमार, लेखपाल रामजतन, आईजीआरएस बाबू असलम, प्रमोद कुमार, राजेंद्र सिंह, प्रदीप कुमार शुक्ल के अलावा प्रधानाचार्य डॉ० नलिनीकांत मणि त्रिपाठी, हेमंतराज उपाध्याय, बृजेन्द्र मणि त्रिपाठी, वीरेंद्र कुमार, रामविलास, प्रवीण कुमार आदि शिक्षक मौजूद रहे।