मतदान करना हम सबका संवैधानिक अधिकार- एसडीएम

January 25, 2023 8:26 PM0 commentsViews: 200
Share news

अजीत सिंह 


सिद्धार्थनगर। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/उपजिलाधिकारी सदर डॉ. ललित कुमार मिश्र ने कहा है मतदान करना हम सबका संवैधानिक अधिकार है और सबको इस अधिकार का पालन करना चाहिए। वह आज नौगढ़ तहसील सभाकक्ष में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।

उन्होंने ने कहा कि हर व्यक्ति के मत का कीमत बराबर होता है। उन्होंने तहसील परिसर में रैली निकाल कर मतदाताओं को जागरूक किया।तहसील परिसर में उपस्थित सभी कर्मचारियों एवं जनता जनार्दन को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदान के लिए सपथ दिलाई।

इस अवसर पर तहसीलदार रामऋषि रमन, नायब तहसीलदार माधुर्य यादव, राजस्व निरीक्षक शीतल द्विवेदी, विजय गुप्ता, नजमुल हसन, सुरेश तिवारी, प्रेम प्रकाश, राजेश मिश्रा, अशोक श्रीवास्तव, लेखपाल रामकरन गुप्ता, कृष्णा नन्द चौधरी, कृष्ण भूषण, देवेन्द्र, सुधीर, गणेश, राहुल, पंकज, कमलेश, बिन्दुसार, विनय, दुर्गेश, आशुतोष, सुबोध, रमेश, ज्योति सिंह, सोनू शुक्ला, प्रियंका सेंगर, प्रीति लता, श्रद्धा सुमन, बीआरसी रामकेश आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply