मौन प्रदर्शन कर अन्याय विरोध दिवस मनाया, थानेदार को सौंपा ज्ञापन

August 28, 2024 9:05 PM0 commentsViews: 152
Share news

अजीत सिंह 

सिद्धार्थनगर। आजाद अधिकार सेना ने जोनल अध्यक्ष गोरखपुर जितेन्द्र कुमार पाण्डेय, जिलाध्यक्ष उपेन्द्र चतुर्वेदी के नेतृत्व में जिले के बांसी कोतवाली के सामने उपस्थित होकर अन्याय विरोध दिवस मनाया। इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा कोतवाली के सामने मौन प्रदर्शन किया गया। साथ ही थाना प्रभारी के माध्यम से भारत के राष्ट्रपति के नाम एक प्रत्यावेदन दिया गया।

प्रत्यावेदन में राष्ट्रपति को पुलिस द्वारा कानून का वास्तविक पालन किए जाने तथा अपने अधिकारों का दुरुपयोग पूरी तरह रोके जाने के संबंध में समुचित निर्देश निर्गत किए जाने हेतु अनुरोध किया गया और कहा गया कि 27 अगस्त 2021 को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर को उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा एफआईआर की कॉपी दिए बिना और मामले की बुनियादी जानकारी दिए बिना जबरदस्ती उनके घर से उठाने का प्रयास हुआ। उसका उन्होंने विधिक रूप से विरोध किया। इसके बाद भी उन्हें बल पूर्वक पकड़ के ले जाया गया, जो शासन सत्ता के दुरुपयोग का एक ज्वलंत उदाहरण है।

इस घटना को एक नजीर मानते हुए आजाद अधिकार सेना लोगों को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए यह कार्यक्रम कर रही है। विरोध प्रदर्शन के दौरान सनाउल्लाह समानी, रोहित दुबे, राहुल गौतम, रामरूप, शाहरुख खान आदि मौजूद थे।

Leave a Reply