big news–मायावती ने केन्द्र और प्रदेश पर साधा निशाना, कहा– भाजपा को हराने के लिए बसपा तैयार
एस.दीक्षित
लखनऊ। राजधानी में अभी अभी सम्पन्न हुई प्रेसकान्फ्रेंस में बसपा सुप्रीमों मायावती ने केंद्र और यूपी सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा है कि जनता केंद्र की नीतियों के खिलाफ है। वहीं सपा पर निशाना साधते हुए मायावती ने कहा कि यूपी में कानून-व्यवस्था ठप है। मायावती ने कहा कि यूपी में अब तक 500 दंगे हुए हैं। मुलायम सिंह पुत्र मोह का नाटक कर रहे हैं. नाटक से वो अखिलेश के दाग धोना चाहते हैं. शिवपाल यादव को बलि का बकरा बनाया गया। शिवपाल मुलायम के पुत्र मोह के शिकार हुए। वो एक सीट पर सिमट कर रह गए हैं.
मायावती ने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने ने कहा कि अखिलेश कांग्रेस के भी सीएम के चेहरे हैं। बीएसपी को रोकने के लिए षड्यंत्र किया जा रहा है। समाजवादी पार्टी डूबती नैय्या है। कांग्रेस की हालत बहुत पतली है। उनके पास उम्मीदवार तक नहीं है। कांग्रेस का दिवालियापन सामने आ गया है। सपा का सत्ता में लौटना मुश्किल है।
मायावती ने कहा कि यूपी में बीजेपी की हालत खराब है। बीजेपी के कार्यकर्ता पूरी तरह से निराश हैं। केंद्र सरकार ने एक चौथाई वादे भी पूरे नहीं किए हैं। नोटबंदी के घातक फैसले के बाद कार्यकर्ताओं में निराशा है। बीजेपी को हराने के लिए बीएसपी पूरी तरह से तैयार है।