जन्मदिन समारोह में बसपा ने लिया मायावती को पीएम बनाने व डुमरियागंज सीट जीतने का संकल्प
नजीर मलिक
सिद्धार्थनगर। बसपा सुप्रीमों मायावती के जन्मदिन के अवसर पर आज सारोह स्थल पर बहुजन समाज पार्टी ने भारी तादाद में लोगों को अपनी ताकत का यहास कराया। समारोह में लोगों ने बहन जी को बधाई देने के साथ उनके राजजनीतिक कौशल पर विस्तार से प्रकाश डाला और आगामी लोकसभा चुनाव में सिद्धार्थनगर की सीट जीतने तथा बहन मायावती को प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लिया गया।
आज यहां कचहरी प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में दूर के गांवों से भी वर्कर आये हुए थे। हालांकि तापमान 7 डिग्री सेल्सियस के आस पास था, मगर भरी ठंड भी वर्करों का उत्साह न रोक सकी। बसपाइयों का उत्साह देख मौके पर जमा नेतागण भी काफी जोश में दिखे। उन्होंने मोदी और योगी सरकार पर जम कर हमले किए और दोनों ही सरकारों को निकम्मा होने की संज्ञा दी।
इस अवसर पर बसपा लोकसभा क्षेत्र प्रभारी और लोगसभा क्षेत्र डुमरियागंज के उम्मीदवार आफताब आलम ने अपनी नेता बहन जी को शुभाकामनाएं देते हुए कहा कि देश की जनता इस वक्त बेचैन है। हर वर्ग के लोग महंगाई, अपराध और भ्रष्टाचार चरम पर होने की वजह से परेशान है, लेकिन देश का बहुजन समाज दोहरी मार झेल रहा है।
आफतब आलम बोले
आफताब ने कहा कि उत्तर प्रदेश सहित पूरे भारत में दलितों और अल्पसंख्यकों पर नस्लीय भावना के तहत अत्याचार किये जा रहे है। कहां उन्हें जिंदा जलाया और मारा जा रही है तो कहीं उनके घर को आग लगाई जा रही है। पूरे देश की यह छटपटाहट रंग लायेगी और देश से बेरहम और भ्रष्ट सरकार का खात्मा जरूर होगा। इस छटपटाहट को दूर करने के लिए बहिन मायावती जी को प्रधानमंत्री बनाना होगा।
सैयदा ने कहा
सभा में डुमरियागंज से बसपा की प्रत्याशी रहीं सैयदा खातून ने कहा कि थोडे ही दिन में जनता सत्तापक्ष की मानसिकता जान गई है। वह गरीब, किसान, मजदूर के हित में काम करने के प्रदेश का भगवाकरण करने में लगी हुई है। तो पूर्व जिला अध्यक्ष शेखर आजाद ने कहा कि आज योगी राज में बढ़ते अपराधों को देख लोग बहन जी की सरकार को याद कर रहे हैं, जब उनकी सरकार में सख्ती को देख गुंडे प्रदेश छोड़ कर भाग गये थे।
कार्यक्रम को इसके अलावा बसपा नेता लालचंद निषाद, जिलाध्यक्ष दिनेश गौतम जहूर अहमद, आदि ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम में चन्द्रिका गौतम, भरत लाल निषाद, मनोज मिश्री, राम मलिन भारती, रमेश चमार आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।